---विज्ञापन---

देश

अलर्ट! इन 4 तरीकों से हैक हो सकता है WhatsApp, नोएडा में आ चुका है मामला

हाल ही में यूपी के नोएडा में एक युवती व्हॉट्सएप हैकिंग का शिकार हो गई। मगर क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप को एक नहीं बल्कि चार तरीकों से आसानी से हैक किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि फोन में व्हाट्सएप कैसे हैक होता है?

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 26, 2025 13:06
Whatsapp Hacking tricks

बीते दिन उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक खबर सामने आई। एक युवती को दोस्ती निभानी काफी महंगी पड़ गई। युवती का नाम प्रियंका है। 9 मार्च 2025 को प्रियंका के एक दोस्त का मैसेज आया, जिसमें उसने प्रियंका से कहा कि मैंने गलती से तुम्हें एक मैसेज भेज दिया है, प्लीज उसे मुझे फिर से फॉरवर्ड कर दो। प्रियंका ने बिना सोचे-समझे वो मैसेज दोबारा भेज दिया।

दरअसल उस मैसेज में एक OTP था, जिससे उसने प्रियंका का व्हाट्सएप हैक कर लिया। आमतौर पर व्हाट्सऐप लॉगइन करते समय फोन पर एक OTP आता है, यह वही था, जो प्रियंका ने बिना देखे दोस्त को भेज दिया। आरोपी शख्स ने न सिर्फ प्रियंका का व्हाट्सऐप हैक कर लिया बल्कि सभी जान पहचान के लोगों से प्रियंका के नाम पर पैसे उधार मांगने लगा। प्रियंका ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Rules Change: 1 अप्रैल से इन लोगों के लिए बंद हो जाएगा UPI! जानें किन ऑनलाइन पेमेंट ऐप से नहीं कर सकेंगे लेनदेन?

व्हाट्सएप हैकिंग का शिकार होने वाली प्रियंका पहली शख्स नहीं है। हर रोज कई लोग अलग-अलग तरीके से इस फ्रॉड का शिकार होते हैं। तो आइए जानते हैं वो 4 तरीके कौन से हैं, जिसकी मदद से व्हाट्सएप को आसानी से हैक किया जा सकता है?

---विज्ञापन---

1. OTP

OTP के जरिए व्हाट्सएप को आसानी से हैक किया जा सकता है। इस दौरान आपके दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से आपके फोन पर एक मैसेज आता है और आप जैसे ही उस मैसेज को दोबारा उसी नंबर पर फॉरवर्ड करेंगे, आपका व्हाट्सएप हैक हो जाएगा।

2. कॉल फॉरवर्ड

व्हाट्सएप लॉग इन करने के लिए OTP के अलावा कॉल का भी ऑप्शन होता है। कई बार हैकर्स इसका इस्तेमाल करके भी व्हाट्सएप हैक कर लेते हैं। इस स्थिति में कोई डिलीवरी बॉय या कूरियर सर्विस वाला आपको मैसेज भेजेगा और मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करके एड्रेस वैरेफाई करने के लिए कहेगा। आप जैसे ही इस नंबर पर कॉल करेंगे, आपकी कॉल हैकर के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी, जिससे व्हाट्सएप हैक हो जाएगा।

3. कॉल मर्जर

व्हाट्सएप हैक करने के लिए कॉल मर्जर की भी मदद ली जाती है। इस स्थिति में आपके फोन पर इमरजेंसी कॉल आती है। इस पर बात करते हुए एक और कॉल आती है, जो आपसे कॉन्फ्रेंस पर लेने की अपील की जाती है। दोनों कॉल कॉन्फ्रेंस पर लेते ही व्हाट्सएप हैक हो सकता है।

4. APK फाइल

कई लोग फोन में अनजान APK फाइल डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसे में आपके फोन पर APK फाइल का लिंक आता है और आप जैसे ही डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप हैक हो सकता है।

यह भी पढ़ें- अगस्त 2031 तक नहीं बदलना पड़ेगा फोन… सालों-साल चलेंगे ये डिवाइस! खरीदने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 26, 2025 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें