Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

अंगूर, आलू भुजिया, लिपस्टिक और कंडोम… नए साल की रात क्या-क्या हुआ ऑर्डर?

What India Ordered on New Year's Eve: बीती रात देश में नए साल की धूम देखने को मिली। वहीं न्यू ईयर के जश्न में चार चांद लगाने के लिए लोगों ने ऑनलाइन भी चीजें मंगवाईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लिंकिट और स्विगी जैसे ऐप्स पर सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया गया?

What India Ordered on New Year's Eve: बीती रात दुनियाभर में नए साल का जश्न देखने को मिला। भारत में भी नया साल काफी धूमधाम से मनाया गया। वहीं नए साल पर स्विगी और ब्लिंकिट जैसे ऐप्स का भी खूब इस्तेमाल हुआ। मगर क्या आप जानते हैं कि नए साल पर भारत में लोगों ने क्या-क्या ऑर्डर किया?

ब्लिंकिट के को-फाउंडर ने किया ट्वीट

नया साल शुरू होने से पहले लोगों ने ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से कई चीजें मंगवाई। इसका खुलासा खुद ब्लिंकिट के को-फाउंडर ने किया है। इसमें अंगूर से लेकर कंडोम तक का नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि भारत में नए साल का जश्न कैसे मनाया गया है? यह भी पढ़ें- कहां सबसे पहले दिखा नए साल का सूरज? 2025 की पहली तस्वीर आई सामने; भारत में सनराइज का Video

अलबिंदर ढींडसा ने बताए आंकड़े

नए साल की रात को ब्लिंकिट के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह से लोगों ने सबसे ज्यादा अंगूर ऑर्डर किए। हम आमतौर पर जितने अंगूर डिलीवर करते हैं, उससे 7 गुना ज्यादा नए साल की शाम को किया गया।

लोगों ने क्या-क्या मंगवाया?

अलबिंदर के अनुसार नए साल की रात जैसे-जैसे नजदीक आने लगी, लोगों ने चिप्स, सोडा ऑर्डर करना भी शुरू कर दिया। इसके अलावा आलू भुजिया, आइस क्यूब्स, लिपस्टिक और लाइटर भी खूब ऑर्डर किए गए।

मेन्स अंडरवियर भी मंगवाया

अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि नए साल की शाम को एक और चीज सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई, जिसकी मैंने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी, वो है मेन्स अंडरवियर।

पानी और कंडोम किया ऑर्डर

अलबिंदर ने आगे कहा कि मिनरल वॉटल बोतल, कंडोम और इनो भी बड़ी मात्रा में ऑर्डर किए गए। वहीं स्विगी और इंस्टामार्ट पर लोगों ने दूध, चिप्स, चॉकलेट और पनीर सबसे ज्यादा मंगवाए हैं।

स्विगी पर क्या हुआ ऑर्डर?

स्विगी के को-फाउंडर फानी किशान ने बताया कि 8 में से हर 1 ऑर्डर कोल्ड ड्रिंक का था। इसके अलावा नॉन अल्कोहलिक बियर के ऑर्डर में भी 1541.72% का उछाल देखने को मिला है। यह भी पढ़ें- 2025 के 8 बड़े इवेंट्स क्या? चुनाव से लेकर मैच और स्पेस तक, देखें क्या कुछ होगा खास?


Topics:

---विज्ञापन---