---विज्ञापन---

NIA के खिलाफ दर्ज हुई FIR, TMC नेता की पत्नी ने की थी शिकायत

West Bengal Police Registers Fir Against Nia:पश्चिम बंगाल में एनआईए पर हुए हमले के मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने NIAअफसरों के ही खिलाफ ही केस दर्ज किया है। बता दें कि टीएमसी नेता मोनोब्रता जाना की पत्नी की शिकायत पर एनआईए अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 7, 2024 17:46
Share :
NIA
NIA अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज

West Bengal Police Registers Fir Against NIA: NIA पर हुए हमले के मामले में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने NIA अफसरों के ही खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भूपतिनगर थाने में IPC की धारा 325,34, 354, 354(B), 427, 448, 509 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें TMC नेता की पत्नी की शिकायत पर एनआईए टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। बता दें टीएमसी नेता मोनोब्रता जाना की पत्नी ने NIA पर आरोप लगाया था कि NIA के अधिकारियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी।

क्या था पूरा मामला ?

NIAकी टीम साल 2022 में हुए बम धमाके की जांच करने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान NIAकी टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव भी किया। हमले में NIA के कई अधिकारी घायल हो गए।

---विज्ञापन---

इस पूरे मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआईए टीम पर हमला नहीं हुआ है। NIAने ही महिलाओं पर हमला किया। बता दें भूपतिनगर ब्लास्ट केस में छापेमारी करने पहुंची एनआईए की टीम पर बीते शनिवार यानि कि कल हमला किया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NIA पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि एनआईए की टीम ने रात में रेड क्यों की? क्या पुलिस को सूचना दी गई थी?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2024 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें