---विज्ञापन---

West Bengal Ration Scam: ED के रडार पर टॉलीवुड और बॉलीवुड सितारे, घोटाले का पैसा फिल्म बनाने में इस्तेमाल करने का आरोप

West Bengal Ration Scam: पश्चिम बंगाल में चल रही राशन घोटाले की जांच अब बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि घोटाले के पैसे को फिल्म बनाने में खर्च किया गया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 30, 2023 08:26
Share :
West Bengal Ration Scam

West Bengal Ration Scam (अमर देव पासवान): पश्चिम बंगाल में चल रही राशन घोटाले की जांच अब टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है। 2014 में रिलीज हुई मैंग्रोव नाम की एक बांग्ला फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल राखी सावंत ने आईटम डांस किया था जबकि शिक्षक घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ जेल में बंद उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी मुख्य भूमिका में हीरोइन की अभिनय कर रही थीं।

राशन घोटाले का पैसा फिल्म बनाने में खपाने का आरोप

बताया यह भी जा रहा है की इस फिल्म में कोलकाता के साथ -साथ मुंबई के संगीतकारों ने भी अपनी आवाज दी है। वहीं इस फिल्म के निर्माता बकीबूर रहमान राशन घोटाले मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। रहमान के ऊपर सरकारी राशन को खुले बाजार मे बेचकर बेहिसाब संपत्ति बनाने का आरोप है। बकीबूर पर ये भी आरोप लगा है कि उन्होंने फिल्म के आलावा होटल, रेस्टोरेंट, चावल मिल सहित कई अन्य बिजनेस में राशन घोटाले के पैसे खपाने का काम किया है, जिस पर ईडी पहले से ही अपनी नजर बनाए हुए है।

---विज्ञापन---

पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को ED ने किया गिरफ्तार (Former Food Minister Jyotipriya Mallick arrested in West Bengal Ration Scam)

बकीबूर की उन्हीं बेहिसाब सम्पतियों की चल रही जांच के दौरान पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री व वर्त्तमान वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक भी ईडी के रडार पर आ गए और 21 घंटों की चली मैराथन पूछताछ के बाद शुक्रवार (27 अक्टूबर) को ईडी की टीम ने ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया। ज्योतिप्रिय मल्लिक अभी फिलहाल दस दिनों के लिये ईडी कस्टडी में हैं, जिनसे ईडी राशन घोटाले मामले मे पूछताछ कर रही है और यह जानने के प्रयास मे जुटी है कि खाद्य मंत्री रह चुके ज्योतिप्रिय मल्लिक के शासन काल में हुई राशन घोटाले मामले से और कौन -कौन जुड़ा है उससे किसको-किसको लाभ हुआ है।

यह भी पढ़ेंः ‘जनता को चुनावी बॉन्ड फंड का सोर्स जानने का अधिकार नहीं’, सुप्रीम कोर्ट में बोला केंद्र

---विज्ञापन---

राखी सावंत से भी पूछताछ कर सकती है ED

जैसे -जैसे राशन घोटाले मामले से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं ठीक वैसे -वैसे ईडी की टीम अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए उनसे मामले में पूछताछ के समन भेजने की तैयारी कर रही है। संभावना जताई जा रही है की पश्चिम बंगाल मे हुई राशन घोटाले मामले मे फंसे बकीबूर रहमान की बांगला फ़िल्म मैंग्रोव मे आईटम डांस कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत से भी ईडी पूछताछ करने के लिये समन भेज सकती है। इसके आलावा फिल्म में मुख्य भूमिका में काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह पता चल सके की फिल्म कितने बजट की बनी थी और इस फिल्म में कितने पैसे खर्च किए गए थे।

टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक मचा हड़कंप

ईडी की जांच शुरू होने से पहले ही टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक हड़कंप मचा हुआ है। इसके आलावा राज्य के कई ऐसे सफेद पोस नेता और मंत्री हैं जिनकी नींदे उड़ चुकी हैं, वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की हुई गिरफ्तारी के बाद कई सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के भी होश उड़े हुए हैं, उन्हे यह भय सताने लगा है की अगली बारी कहीं उनकी नंबर तो नहीं है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 30, 2023 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें