West Bengal: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भीड़ ने रविवार दोपहर एक संदिग्ध पशु तस्कर की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद भीड़ ने पशु तस्कर के गाड़ी में आग भी लगा दी। उधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध पशु तस्कर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कुछ पशु तस्करों को अपनी गाड़ी में एक बैल ले जाते देखा। इसके बाद भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने संदिग्ध को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए संदिग्ध आरोपी के और भी साथी थे लेकिन भीड़ देखकर वे सभी भाग निकले। इसके बाद भीड़ ने बैल को उतारकर गाड़ी में आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने इस कृत्य के लिए इस्तेमाल किए गए वैगन में आग लगा दी।"
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें