---विज्ञापन---

एक और ‘आलोक मौर्या’; जिसे अपनी तनख्वाह से पढ़ाया, शिक्षिका बनते ही किस्मत जागी, वह किसी अधिकारी के साथ भागी

Marriage Fraud: अमर देव पासवान, आसनसोल: उत्तर प्रदेश की चर्चित SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की जगह होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ कि इनके जैसा एक और केस बंगाल के आसनसोल में सामने आया है। यहां भी एक ‘आलोक मोर्य’ सामने […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Sep 15, 2023 14:44
Share :
Retired Clerk Siddhanath
Retired Clerk Siddhanath

Marriage Fraud: अमर देव पासवान, आसनसोल: उत्तर प्रदेश की चर्चित SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की जगह होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मामला अभी तक शांत नहीं हुआ कि इनके जैसा एक और केस बंगाल के आसनसोल में सामने आया है। यहां भी एक ‘आलोक मोर्य’ सामने आए हैं, जिनका नाम सिद्धनाथ शर्मा है।

सिद्धनाथ शर्मा का आरोप है कि झारखंड सिचाई विभाग मे कलर्क के पद पर रहते हुए इन्होंने अपनी पत्नी को आईए, बीए, एमए और पीएचडी की पढ़ाई करवाकर शिक्षिका बनने मे भरपूर साथ दिया था, लेकिन शिक्षिका बनते ही एसडीएम ज्योति मौर्य की तरह इन्होंने अपने अधिकारी प्रेमी को पाने के लिये मुझे छोड़ दिया। पिछले 12 साल से वह ‘धोखेबाज’ पत्नी को पाने के लिये दरबदर की ठोकरें खा रहा है। पीड़ित पति अपनी पत्नी को पाने के लिये राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री व राज्य्पाल सहित पुलिस और प्रशासन तक लिखित शिकायत कर चुका है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जांच करनी होगी कि क्या दोषियों की सजा माफी को कोई तरजीह दी गई’, बिलकिस बानो केस में SC की टिप्पणी

10 सदस्यों की जिम्मेदारी के बावजूद खर्चा उठाया

झारखंड सिचाई विभाग मे रिटायर्ड कलर्क सिद्धनाथ शर्मा ने कि 10 जुलाई 1988 को उनकी शादी बिहार बिहटा की रहने वाली अर्चना कुमारी के साथ देवघर मंदिर मे हुई थी। शादी के समय अर्चना 10वीं पास थी। अर्चना आगे पढ़ाई लिखाई कर शिक्षित बनना चाहती थी पर परिवार मे 6 बहन, 2 भाई, माता-पिता को मिलाकर कुल 10 सदस्य होने के कारण परिवार का खर्चा ज्यादा था। पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिये सिद्धनाथ ने पत्नी की पढ़ाई जारी रखी और उसे बीए, एमए, फिर पीएचडी की पढ़ाई करवाई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 5 साल में तीसरी बार केरल में टूटा निपाह का कहर; जानें फिर से क्यों फैल रहा खतरनाक वायरस?

पत्नी को सहयोग करने को आसनसोल में शिफ्ट हुआ

सिद्धनाथ की मेहनत रंग लाई। पत्नी को आसनसोल के बर्णपुर धर्मपुर प्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका की नौकरी मिल गई। शादी के पहले कुछ साल तक पति पत्नी बहुत खुश थे। दोनों को एक बच्चा भी हुआ। उनके जीवन मे सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। बच्चा होने के बाद अर्चना को जामताड़ा से आसनसोल आकर डयूटी करने में काफी मुश्किल होने लगी थी। पत्नी की मुश्किलों को हल करने के लिये सिद्धनाथ ने आसनसोल में ही किराये पर कमरा ले लिया, जहां वे अपने पत्नी और बच्चे के साथ हंसी खुशी रहने लगे।

यह भी पढ़ें: गोवा बीच पर चाइनीज फूड खाकर ऊब चुके टूरिस्ट्स के लिए खुशखबरी, अब ले सकेंगे लोकल टेस्ट

पीड़ित की आत्मदाह करके जान देने की चेतावनी

सिद्धनाथ ने बताया कि अचानक उनकी जिंदगी में WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य आ गए। उन्होंने जान बूझकर सोची समझी साजिश के तहत पत्नी को अपना टारगेट बनाया। अपने पैसे और पद के बल पर उनकी हस्ती खेलती जिंदगी और उनके परिवार के साथ खिलवाड़ किया। सुदीपतो ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया है। लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। पीठ पीछे हंसते हैं। सिवाय मरने के कोई रास्ता नहीं बचा। वे अपनी जान दे देंगे और इसके लिए कोई और नहीं, सुदीपतो ही जिम्मेदार होगा।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Sep 15, 2023 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें