---विज्ञापन---

मां की मौत का लगा सदमा, तीन दिन तक शव के पास बैठा रहा बेटा

West Bengal Hooghly district shocking incident: हुगली में एक युवक अपने मां के शव के पास तीन दिनों से बैठा रहा। मामला तब सामने आया जब आसपास के लोगों को बदबू आनी शुरू हुई

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Dec 2, 2023 22:33
Share :

West Bengal Hooghly district shocking incident : आप अक्सर कलयुगी बेटों की करतूतों के बारे में सुनते रहते हैं। आज हम आपको पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक चिंतित कर देने वाली घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। हुगली में एक 35 वर्षीय युवक पिछले तीन दिनों से अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद अपनी मां के शव के पास बैठा था। बता दें कि मामला तब सामने आया जब आसपास के लोगों को बदबू आनी शुरू हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो युवक को अपनी मां के शव के पास बैठे हुए देखा।

N24 Whatsapp Group

पड़ोसी लोगों को हुआ शक

मृतक मां की पहचान कल्याणी हाजरा (65) के रूप में की गई है, जो एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी थीं, जिनकी लगभग तीन दिन पहले मृत्यु हो गई थी। वह उनके बेटे सुभ्रनील हाजरा (35) के साथ रहती थी, वह मानसिक रूप से पीड़ित थी। पुलिस को पड़ोसी लोगों ने बताया कि फ्लैट का दरवाजा पिछले तीन दिनों से बंद था। पड़ोसी ने बताया कि शुक्रवार शाम से घर से दुर्गंध आनी शुरू हो गई थी और शनिवार की सुबह दुर्गंध बर्दाश्त से बाहर थी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

अच्छा नहीं था व्यवहार

पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों मां-बेटे काफी अव्यवहारिक थे और स्थानीय लोगों से कम ही बातचीत करते थे। यहां तक ​​कि पड़ोसियों ने भी शायद ही कभी किसी मेहमान को उनके घर पर आते देखा हो।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Dec 02, 2023 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें