TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Weather Update: दिल्ली में बरसात, पहाड़ों पर बर्फबारी; आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update Rain Snowfall: लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली और नोएडा में बुधवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश होती रही।

Representative Image (Pixabay)
Weather Update Rain Snowfall : भीषण ठंड का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी को बीते कुछ दिनों में ठंड से हल्की राहत मिली थी। लेकिन बुधवार को मौसम ने यहां फिर करवट ले ली। इस दौरान यहां हल्की बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश जारी रह सकती है। उधर, लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फ भी गिरी है। आईएमडी ने कहा कि बुधवार को पूरे दिन दिल्ली में बदली बनी रहेगी। इस दौरान हल्की बारिश भी होते रहने की संभावना है। बुधवार की सुबह दिल्ली और नोएडा में बेहद घना कोहरा छाया रहा। वहीं, ठंडी हवाओं और बारिश ने आम जनजीवन को और अस्तव्यस्त कर दिया। इसके चलते ट्रेन और उड़ानों पर भी असर आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार 50 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। आईएमडी ने बुधवार के लिए दिल्ली में औसत तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

हिमाचल-कश्मीर में हुई बर्फबारी

वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। हिमाचल के शिमला और मनाली के साथ जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और रामवन समेत कई जगहों पर ताजा बर्फ गिरी है। बता दें कि इस बार बर्फबारी काफी देर से हुई है। इसे लेकर खासी चिंता भी जताई जा रही थी। जनवरी में जो जगहें बर्फ की सफेद चादर से ढकी रहती थीं वहां गर्मियों जैसी स्थिति देखने को मिल रही थी। हालांकि, अब बर्फ गिरने से पर्यटकों में उत्साह है और इनकी संख्या बढ़ने के भी आसार हैं।

इन जगहों पर गिर सकते हैं ओले

आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 जनवरी को छिटपुट ओले गिरने की संभावना है। उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी 31 जनवरी और 2 फरवरी को ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। उत्तराखंड में 31 जनवरी को ओले गिरने और 1 फरवरी को भारी बारिश होने या बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए आईएमडी की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ा चरवाहा, देखें Viral Video ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी से चमके पहाड़, घाटी गुलजार ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन से आखिर क्यों अलग हो गए नीतीश कुमार


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.