Weather Update: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरुवार को हल्की बर्फबारी हुई है। आईएमडी ने यहां कल न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 31 दिसंबर को यहां शीतलहर चलेगी। बता दें कश्मीर में रात का पारा शून्य से नीचे चला जाता है। लगातार कुछ दिन से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
और पढ़िए –Weather Update: दिल्ली में शीतलहर, यूपी में रहेगा कोल्ड डे, यहां जानें देशभर के मौसम का बड़ा अपडेट
इसलिए करवट ले रहा मौसम
वहीं, गुरुवार को जम्मू कश्मीर में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। कश्मीर घाटी के गुलमर्ग और बारामुला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। वहीं, जम्मू संभाग के नत्थाटॉप में भी बर्फबारी हुई है। पर्यटक हिमपात का आनंद लेते दिखाई पड़े। नए याल पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत अभी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है। हालांकि खाड़ी क्षेत्र से बहने वाली गर्म नम हवाओं के कारण लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है।
औरपढ़िए –Cold Wave: एक दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर लौटी कड़ाके की ठंड, जानें न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में बर्फबारी तो पंजाब में पड़ेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश होने की आशंका है। कई इलाकों में शीतलहर चलेगी। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
सर्द रात में न्यू ईयर का स्वागत
दिल्ली में 31 दिसंबर को शीत लहर और भीषण ठंड का पड़ेगी।विज्ञानियों का कहना है कि 31 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट शुरू होने की आशंका है। इस दिन यहां न्यूनतम तापमान घटकर छह डिग्री सेल्सियस हो जाएगा, जबकि सोमवार (दो जनवरी) को पारा चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने के आसार हैं।
राजस्थान में बूंदाबांदी होगी
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर की एक नई लहर शुरू होने की संभावना है। अगले तीन दिन तक यूपी, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण, राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। 29 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश हो सकती है।
और पढ़िए –मौसम से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें