Weather Update Today : अगस्त का महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और अभी देश भर में मानसूनी बारि हो रही है। हालांकि कई इलाकों में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। इसकी कड़ी में मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में हल्की से भारी वर्षा के आसार जताए हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने आज दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
इसी बीच दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में देर रात से बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से यहां का मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अगले कुछ घंटे में तेज बारिश हो सकती है।
⚠️ऑरेंज अलर्ट ⚠️
---विज्ञापन---22 से 24 अगस्त को #पूर्वीउत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मि मी ) होने की संभावना है। सावधान रहें, सतर्क रहें! #OrangeAlert #RainWarning #WeatherUpdate #StayAlert@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/9NxiTiEJYt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2023
हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में 28 अगस्त तक बारिश का अनुमान जताया है।
हिमाचल प्रदेश के साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 23 (आज) और 24 अगस्त को यहां के कई इलाको में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने यहां भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक, बागेश्वर, चंपावत, उधम सिंह नगर नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग समेत कई जगहों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।
⚠️ऑरेंज अलर्ट ⚠️
22 से 25 अगस्त को #बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (115.6 से 204.4 मि मी ) होने की संभावना है। सावधान रहें, सतर्क रहें!#OrangeAlert #RainWarning #WeatherUpdate@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/WWpIRiy2Qe
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2023
Weather Update Todayनिजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज 22 अगस्त को कई इलाकों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
- हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।
- पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है ।
- इसके साथ ही दक्षिण भारत, तटीय कर्नाटक, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल, लक्षद्वीप, कोंकण, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, शेष उत्तर भारत के कई जगहों पर छिटपुट से भारी बारिश की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें