TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Weather Updates: 5 राज्यों में शीत लहर की चेतावनी, आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Updates Forecast Cold Wave Rainfall: मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में शनिवार तक भीषण से बहुत भीषण ठंड रहने की संभावना जताई है।

North India facing tough cold wave these days (ANI)
Weather Updates Forecast Cold Wave Rainfall : राजधानी नई दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लिए शीत लहर की चेतावनी भी जारी की है। ये राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान हैं जहां अगले दो दिनों तक शीत लहर और तेज होगी। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा इस समय भीषण शीत लहर का सामना कर रहे हैं। आईएमडी के अनुसार यह स्थिति कुछ दिनों तक ऐसी ही रहेगी। इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में अगले 4-5 दिनों के दौरान कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

इन इलाकों में रहेगा घना कोहरा

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले दो दिनों तक घना कोहरा रहने की बात कही है। इसके बाद कोहरे में कमी आएगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में नौ जनवरी तक घना कोहरा रहने का अनुमान है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार झारखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में आठ जनवरी तक और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में रविवार तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

बीकानेर में सबसे कम तापमान

आज सबसे कम तापमान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान के दूरदराज के इलाकों में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनने की संभावना है। गुरुवार को राजस्थान के सीकर में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। ये भी पढ़ें: जानें जनवरी से मार्च तक कैसा रहेगा मौसम ये भी पढ़ें: राजस्थान के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा ये भी पढ़ें: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का बढ़ा खतरा


Topics:

---विज्ञापन---