Weather Forecast : देश के पहाड़ी इलाकों में इस समय बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इस साल देर से हुई बर्फबारी ने मौसम पर काफी असर डाला है। दिल्ली समेत उत्तर भारत में सुबह और रात के समय ठंड हो रही है तो दिन में धूप निकल रही है। वहीं, कई इलाकों में बारिश और ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। मंगलवार की सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार को बदली छाई रही थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में बिजली गरजने के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में भी पानी बरसा है। आईएमडी की ओर से अगले दो दिन के लिए देश के कई मैदानी राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ी राज्यों में तेज होगी बर्फबारी
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। दरअसल, 29 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर तेज होने की संभावना है। वहीं, मध्य भारत के कई हिस्सों में बिजली गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।