Watch Video Delhi Police Dragged Mahua Moitra: मनरेगा फंड को लेकर सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में मंगलवार को टीएमसी सांसदों ने दिल्ली स्थित कृषि भवन में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएमसी सांसद कृषि भवन में ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद वहां पहुंची दिल्ली पुलिस ने रात को ही टीएमसी नेताओं को के खिलाफ कार्रवाई की।
Delhi Police should be awarded Bharat Ratna for today's work – Morning Chinese Agents raided, Evening they've thrown out "Brut's Nelson Mandela" – Mahua Moitrapic.twitter.com/wYxtINnsEA
---विज्ञापन---— Mihir Jha (@MihirkJha) October 3, 2023
आप हमें घसीट सकते हैं, सच्चाई नहीं छिपा सकते
अभिषेक बनर्जी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कई घंटे तक थाने में बैठाए रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इससे पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को पुलिस घसीटते हुए कृषि भवन से बाहर ले गई। कृषि भवन के अंदर मनरेगा फंड जारी करने को लेकर महुआ मोइत्रा और अन्य टीएमसी सांसद धरने पर बैठे थे।
महुआ मोइत्रा ने पुलिस की कार्रवाई के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्वाचित सांसदों को भारत सरकार के एक मंत्री से मिलने के लिए समय दिए जाने के बाद इस तरह का व्यवहार किया जाता है। मोइत्रा ने आगे कहा कि आप हमें घसीट सकते हैं, लेकिन सच्चाई नहीं छिपा सकते। भारत सरकार ने अवैध रूप से हजारों करोड़ रुपए का मनरेगा फंड रोक दिया है। भारत आपको 2024 में सत्ता से बाहर कर देगा।