---विज्ञापन---

किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है यह मुर्गा, बाहर नहीं निकलता बिना जूते के, रखे हैं 60 जोड़ी स्टाइलिश जूते

Viral video: मुर्गे के पंजे में कोई बीमारी हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों को उसके पंजे को काटना पड़ा। उसके मालिक ने उसके लिए खास तरह के जूते बनवाए।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Dec 4, 2023 13:19
Share :

Viral video America: इंसान और जानवरों के बीच प्यार की कहानियां तो आपने सुनी ही होंगी। अगर आपने खुद किसी पालतू जानवर को पाला होगा तो आपने इसे महसूस भी किया होगा। आपने यह भी देखा होगा कि सर्दियों में लोग कुत्तों और सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों को कपड़े पहना देते हैं ताकि उनका ठंड से बचाव हो सके। लेकिन क्या आपने ऐसे मुर्गे के बारे में सुना हो जो जूता पहनकर घूमता है। इस मुर्गे का नाम नब्ज है।

दरअसल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के एस्कोडन्डिडो में एक मुर्गा अब जूते पहनकर घूमता है। आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सही बात है। हालांकि सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है। उसके पास एक नहीं बल्कि अब 60 जोड़ी जूते हैं। हुआ कुछ यह कि इस मुर्गे के पंजे में कोई बीमारी हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों को उसके पंजे को काटना पड़ा। इस वजह से उसके पैर छोटो हो गए और चलने में परेशानी होने लगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Telangana Election Result 2023: होश उड़ा देगा तेलंगाना के विधायकों की अमीरी का आंकड़ा, सबसे ज्यादा पैसा किसके पास? 

देखिए चोरी का वायरल वीडियो

---विज्ञापन---

लोगों ने भेजे 60 जोड़ी जूते

अपने मुर्गे की यह दिक्कत मालिक से देखी नहीं गई और उसने उसके लिए खास तरह के जूते बनवाए। यह जूता पहनकर मुर्गा आराम से दौड़ने लगा। इसे लेखकर लोग बहुत खुश हुए और मुर्गे के लिए एक या दो नहीं बल्कि कुल 60 जोड़ी जूते भेज दिए। अब यह मुर्गा एक सेलिब्रिटी की तरह रहता है। वह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

क्या कहा मुर्गे के मालिक ने

मुर्गे के मालिक का नाम मीश डेविग्नन है। उसने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे प्यारे मुर्गे के लिए इतने लोगों का प्यार देखकर मैं बहुत खुश हूं। उसने लोगों को इसके लिए धन्यवाद कहा है। उसके मालिक का कहना है कि वह मुर्गे से बात करना बहुत पसंद करता है।

ये भी पढ़ें-Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में किस फॉर्मूले से मिली कांग्रेस को बढ़त, सिर्फ एक वजह से पलटी बाजी

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Dec 04, 2023 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें