Vande Bharat Express: पश्चिम बंगाल के बाद कर्नाटक में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर असमाजिक तत्वों की ओर से किए गए पथराव से ट्रेन की दो खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। हमलावरों ने तब पथराव किया जब वंदे भारत एक्सप्रेस कृष्णराजपुरम और बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
और पढ़िए –अमित शाह बोले- दूध उत्पादन करने वाला कैसे बनेगा बिहार? जब नीतीश चारा चोर की गोद में बैठ गए
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि शनिवार को मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे कोच की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। घटना कृष्णराजपुरम-बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
और पढ़िए – बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशित प्रमाणिक के काफिले पर बमबाजी-फायरिंग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, देखें VIDEO
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के 34 मामले
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आई हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में जनवरी 2023 में पथराव के 21 मामले और फरवरी 2023 में 13 मामले दर्ज किए हैं। इसी तरह की घटनाएं देश के अन्य हिस्सों से भी सामने आई हैं। पश्चिम बंगाल में भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले सामने आ चुके हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें