---विज्ञापन---

तेंदुए ने बच्चे की गर्दन दबोची और…झाड़ियों में मिली खून से सनी लाश, उत्तराखंड में डराने वाला मामला

Leopard Killed 3 Year Old Child in Uttarakhand: उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर के पास घात लगाकर बैठे तेंदुए ने 3 साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया है। घर से थोड़ी ही दूर पर बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 30, 2024 10:37
Share :
Leopard Attack in Uttarakhand Village

Leopard Killed 3 Year Old Child in Uttarakhand: उत्तराखंड में एक तेंदुआ 3 साल के मासूम के लिए काल बन गया। तेंदुए ने घर में घुस कर मासूम का शिकार किया और उसे जबड़ों में भरकर उठा ले गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। कुछ देर बाद जब मां ने बेटे की तलाश शुरू की, तो घर के पीछे खून के छींटे देखकर हैरान रह गई।

झाड़ियों में मिला शव

यह घटना उत्तराखंड के पुरवल गांव की है। बीती शाम तकरीबन 5 बजे की बात है। अंकित कुमार का बेटा राजकुमार अपने मामा के बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। तभी एक तेंदुए ने दबे पांव हमला बोल दिया। तेंदुए ने राजकुमार को अपना शिकार बनाया और बच्चे को लेकर वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद बच्चे का शव झाड़ियों के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला। झाड़ियों पर खून के निशान मौजूद थे, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान फिर तबाही मचाएगा‌? क्या दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, जानें देशभर में मौसम का हाल

झाड़ियों में घात लगाए बैठा था तेंदुआ

टिहरी वन विभाग के भिलंगना रेंज ऑफिसर आशीष नौटियाल और पुरवल गांव के मुखिया संजय तिवारी का कहना है कि खेलते-खेलते बच्चा घर से बाहर निकल गया और घर के पीछे वाले हिस्से में जा पहुंचा। तेंदुआ पहले से ही यहां झाड़ियों में छिपा हुआ था। उसने बच्चे को अकेले देख हमला बोल दिया और उसे धर दबोचा। हालांकि परिजनों का कहना है कि बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था।

---विज्ञापन---

सड़कों पर दिखे खून के छींटे

कुछ देर तक बच्चे को घर में न देखकर हड़कंप मच गया। राजकुमार की मां मंजू देवी बेटे की खोज में निकलीं। शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। सभी ने बच्चे को ढूंढने की बहुत कोशिश की। मगर वो नहीं मिला। हालांकि कुछ लोगों ने घर के पीछे वाली सड़क पर खून के निशान देखे। जब लोगों ने खून के छींटों का पीछा किया, तो थोड़ी दूर पर ही झाड़ी के पीछे बच्चे का शव बरामद हुआ। तेंदुए ने शव को बुरी तरीके से क्षत-विक्षत कर दिया था।

यह भी पढ़ें- बिहार में बाढ़ से मचा ‘हाहाकार’, 13 जिले पानी में डूबे, खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं कोसी-गंडक

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 30, 2024 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें