Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ट्रंप टैरिफ से परेशान निर्यातकों को मिल सकती है बड़ी राहत, PM मोदी कर सकते हैं ऐलान

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने से भारतीय निर्यातकों को बड़ा झटका लगा है। कपड़े, गहनों, कारपेट, खाद्य पदार्थों और समुद्री उत्पादों से जुड़े कई व्यापारियों के ऑर्डर रुक गए हैं और व्यापार लगभग ठप हो गया है। टैरिफ के चलते उत्पाद महंगे हो गए हैं, जिससे अमेरिका से डिमांड घट गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रभावित सेक्टरों के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो सोर्स- ANI)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से भारत के कारोबारियों को बड़ी परेशानी और संकट का सामना करना पड़ रहा है। कई निर्यातकों के सामने बिजनेस ठप पड़ने का संकट आ गया था क्योंकि उनके प्रोडक्ट्स सबसे अधिक अमेरिका में ही निर्यात होते थे। टैरिफ की वजह से प्रोडक्ट्स महंगे हो गए और ऑर्डर मिलने ही बंद हो गए। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे निर्यातकों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारत से एक्सपोर्ट होने वाले कपड़े, गहने, कारपेट, खाने-पीने के सेक्टर से जुड़े निर्यातकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। इसका असर चमड़ा, फुटवियर, कृषि और समुद्री निर्यात से जुड़े उद्योगों पर भी पड़ रहा है। इन सेक्टर से जुड़े लोग सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी मदद की जाए।

---विज्ञापन---

माना जा रहा है कि सरकार ऐसे लोगों को राहत दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार प्रभावित सेक्टरों के लिए कुछ कदम उठा सकती है। माना जा रहा है कि सरकार इस दिशा में ध्यान केंद्रित कर रही है कि प्रभावित कारोबारियों को तब तक मदद दी जाए, जब तक कि वे अपने लिए नए बाजार नहीं खोज लेते।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने उठाया एक और कदम, अब इन लोगों के वीजा पर लगाएगा प्रतिबंध, विदेश मंत्री ने किया ऐलान

अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिका ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, लेकिन अमेरिका चाहता था कि भारत रूस के साथ तेल का कारोबार बंद कर दे क्योंकि इससे रूस की कमाई हो रही है और वह इससे यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है। अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकना चाहता है। ऐसे में वह रूस पर दबाव बनाने के लिए भारत के साथ चल रहे तेल के कारोबार को रोकना चाहता था, लेकिन भारत ने कारोबार को बंद करने से मना कर दिया। जुर्माने के तौर पर अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ और लगा दिया। इससे भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ हो गया।

यह भी पढ़ें : टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का नया फैसला, जापान के साथ व्यापार समझौता किया साइन, लगाया 15% टैक्स

अमेरिका और भारत के रिश्तों में गिरावट

मई महीने में पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष को लेकर अमेरिका का दावा है कि ट्रंप ने इस युद्ध को रुकवाया, जबकि भारत इसे लगातार खारिज कर रहा है। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने व्यापार न करने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया। यह बात डोनाल्ड ट्रंप कई बार दोहरा चुके हैं, लेकिन भारत इससे इनकार करता रहा है। माना जा रहा है कि यह भी एक वजह है कि दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---