Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं उर्जित पटेल? जिन्हें बनाया गया IMF का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

Urjit Patel: केंद्र सरकार ने उर्जित पटेल को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें 3 साल के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्‍त किया गया है। 10 दिसंबर, 2018 को उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया था

Photo Credit- X

Urjit Patel: RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को IMF के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके पहले उन्हें रघुराम राजन के बाद RBI का गवर्नर बनाया गया था। अब उन्हें IMF में नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें 3 साल के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्‍त किया गया है। इससे पहले वह कई बड़ो पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जब वह RBI के गवर्नर थे, तभी देश में नोटबंदी हुई थी।

कौन हैं उर्जित पटेल?

इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उर्जित पटेल को बनाया गया है। उर्जित पटेल का जन्म 1963 में केन्या में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार गुजरात का रहने वाला है। इसके पहले भी उन्होंने IMF के साथ काम किया है। 1998 से 2001 तक केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सलाहकार के तौर पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा, उर्जित रिलायंस इंडस्ट्रीज, IDFC लिमिटेड, MCX लिमिटेड और गुजरात राज्य पेट्रोलियम निगम समेत कई पदों पर काम कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जब PM मोदी ने पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल की सांप से की तुलना, EX फाइनेंस सेक्रेटरी ने अपनी किताब में किया खुलासा

---विज्ञापन---

RBI गवर्नर के पद से दिया इस्तीफा

रघुराम राजन के बाद RBI का उर्जित पटेल को गवर्नर बनाया गया था। 10 दिसंबर, 2018 को उर्जित पटेल ने आरबीआई गवर्नर के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के बाद कहा जा रहा था कि 'सरकार के साथ उनकी बन नहीं रही थी।' उन्होंने इस्तीफा देते हुए सरकार के साथ नीतिगत असहमति का हवाला दिया था। इसके पहले पटेल ने बैंकिंग क्षेत्र में नॉन-परफॉर्मिंग लोन से निपटने के लिए एक सख्त ढांचा पेश किया था।

'पैसे के ढेर पर बैठने वाला सांप'

इस्तीफे के बाद पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग की किताब में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए थे। गर्ग के अनुसार उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उर्जित पटेल को 'पैसे के ढेर पर बैठने वाला सांप' कहा था। गर्ग की किताब 'वी आल्सो मेक पॉलिसी' है, में खुलासा किया गया कि उर्जित पटेल के खिलाफ पीएम मोदी ने यह बात 14 सितंबर 2018 को एक आर्थिक समीक्षा मीटिंग में कही थी।

ये भी पढ़ें: IMF के बाद अब ADB पाकिस्तान को देगा 668 करोड़, भारत के विरोध का नहीं दिखा असर


Topics:

---विज्ञापन---