---विज्ञापन---

जब PM मोदी ने पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल की सांप से की तुलना, EX फाइनेंस सेक्रेटरी ने अपनी किताब में किया खुलासा

When PM Modi compared former RBI Governor Urjit Patel to a snake: पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी सुभाष चंद्रा गर्ग ने अपनी किताब ‘वी आल्सो मेक पॉलिसी’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व वित्त सचिव गर्ग ने अपनी किताब में लिखा कि पीएम मोदी ने पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2023 16:16
Share :
जब PM मोदी ने पूर्व RBI गवर्नर उर्जित पटेल की सांप से की तुलना, EX फाइनेंस सेक्रेटरी ने अपनी किताब में किया खुलासा

When PM Modi compared former RBI Governor Urjit Patel to a snake: पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी सुभाष चंद्रा गर्ग ने अपनी किताब ‘वी आल्सो मेक पॉलिसी’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पूर्व वित्त सचिव गर्ग ने अपनी किताब में लिखा कि पीएम मोदी ने पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की सांप से तुलना की थी। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी ने कहा कि उजित पटेल एक सांप है, जो नोटों के ढेर पर कुंडली मार कर बैठा है।

उर्जित पटेल के प्रति पीएम मोदी का जब बढ़ गया द्वेष

उन्होंने अपनी किताब में पीएम मोदी और उर्जित पटेल की तनानती को लेकर लिखा कि नरेंद्र मोदी की उर्जित पटेल को लेकर कुंठा फरवरी 2018 में और बढ़ गई, जब आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों पर नियामक अधिकार हटाने के लिए असमर्थ है। उन्होंने कहा कि आरबीआई के पास निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर अपर्याप्त नियामक अधिकार रह गया।

---विज्ञापन---

आरबीआई गवर्नर ने बढ़ाया था रेपो रेट

वहीं, सुभाष गर्ग ने अपनी किताब में जिक्र किया कि उर्जित पटेल ने केंद्र सरकार के चुनावी बॉन्ड योजाना मे छेड़छाड़ या खत्म करने की कोशिश की थी, उन्होंने कहा था कि चुनावी बॉन्ड आरबीआई ही जारी करेगा और साथ ही ये सब प्रोसेस डिजिटली किया जाएगा। इसके अलावा उसी साल 2018 में आरबीआई के गवर्नर ने रेपो रेट को 6.25 तक बढ़ा दिया था, जिससे सरकार मिनिमम सपोर्ट प्राइस में बढ़ोतरी करने पर मजबूर हो जाए। इसके तीन महीने बाद उन्होंने रेपो रेट को 25 फीसदी तक बढ़ा दिया, इसके चलते सरकार को प्रेशर में आकर बैंकों में लाखों करोड़ रुपये जमा करने पड़े थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 24, 2023 04:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें