Upendra Kushwaha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'वे (Upendra) भाजपा के कहने पर बयान दे रहे हैं। हमने उस आदमी को MLA बनाया। पार्टी का लीडर बनाया। लेकिन भाग गया। फिर आया तो राज्यसभा सांसद बनाया। फिर भाग गया। तीसरी बार आया तो बोला कि हर हाल में रहेंगे। अब उसकी इच्छा जो करना है करे। जहां जाना हो जाएं।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उपेंद्र कुशवाहा का प्रचार हो रहा है। आप समझ जाइए कि कहां से प्रचार हो रहा है। नीतीश कुमार का इशारा भाजपा की तरफ था। हमने सबको कह दिया है कि कुछ भी बोलने की जरुरत नहीं है।' उन्होंने कहा कि कोई आता है आए, कोई जाता है तो जाए।
औरपढ़िए -एशिया के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का PM मोदी ने किया उद्घाटन, हर साल बनेंगे 30 हेलीकॉप्टर
किसी के पार्टी छोड़ने से कुछ नहीं होने वाला
नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले बार से ज्यादा इस बार सदस्यता अभियान में लोग शामिल हुए हैं। पार्टी कहीं से भी कमजोर नहीं हुई है। जो लोग समझते हैं कि उनके पार्टी छोड़ने से कुछ हो जाएगा, कुछ नहीं होने वाला है।
उपेंद्र पर होगी कार्रवाई, भेजा जाएगा नोटिस
फिलहाल, उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उन्हें पार्टी की तरफ से नोटिस भेजा जा सकता है। उनसे पार्टी पूछने वाली है कि वह शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा न लेकर दूसरे संगठन के कार्यक्रम में क्यों पहुंचे थे? वहीं उपेंद्र के बयान को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है।
औरपढ़िए -Adani Row: राहुल गांधी बोले- अडानी के पीछे कौन सी शक्ति, देश को भी पता चले; PM के लिए कही ये बात