नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कुछ लोग 'बयान बहादुर' हैं। हाल ही में, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) लिखा कि 'देश में 80 फीसदी से अधिक सरकारी स्कूल कबाड़खानों से भी बदतर हैं।' मैं इस बयान की निंदा करता हूं। जब से वे दिल्ली में सत्ता में आए हैं, सरकारी स्कूलों में छात्रों के नामांकन में कमी आई है।
अभीपढ़ें– पीएम-श्री योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 14,500 स्कूलों का होगा कायाकल्प
आगे उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PM-SHRI स्कूलों की स्थापना के लिए एक नई योजना शुरू करने को मंजूरी दी है। केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों सहित 14 हजार से अधिक स्कूलों को पीएम-श्री स्कूलों के रूप में उभरने के लिए मजबूत किया जाएगा।
अभीपढ़ें– Anantnag Encounter: अनंतनाग में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया
इससे पहले आज दिन में केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि नीट एवं जेईई की परीक्षा सीयूईटी में मर्ज नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि इन प्रवेश परीक्षाओं को मिलाने का ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। ऐसे में विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें