Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Kartik Purnima

---विज्ञापन---

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया भारत-नेपाल सीमा पर फतेहपुर BOP का दौरा, गतिविधियों की समीक्षा भी की

प्रशांत देव, पटना: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार में भारत-नेपाल सीमा की फतेहपुर BOP यानी बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा कर पिलर न. 151 व 152 का अवलोकन किया और SSB के साथ सीमा क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की अमित शाह ने फतेहपुर BOP पर फतेहपुर,पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व […]

प्रशांत देव, पटना: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बिहार में भारत-नेपाल सीमा की फतेहपुर BOP यानी बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा कर पिलर न. 151 व 152 का अवलोकन किया और SSB के साथ सीमा क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की अमित शाह ने फतेहपुर BOP पर फतेहपुर,पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व रानीगंज बी.ओ.पी. भवनों का उद्घाटन किया, जवानों के साथ संवाद किया एवं उनके साथ अल्पाहार किया, शाह ने बूढ़ी काली माता मंदिर में दर्शन और पूजन भी किया अभी पढ़ें – NIA काऑपरेशन PFI’, दिल्ली अध्यक्ष परवेज और उसका भाई गिरफ्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मानना है कि अपने जीवन का स्वर्णिमकाल देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर कठिन परिस्थितयों का सामना करते हुए बिताने वाले बहादुर जवानों की सुविधाओं व कल्याण की चिंता करना हमारी जिम्मेदारी है मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों और उनके परिवारों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समयबद्ध और चरणबद्ध तरीक़े से काम किया है, इसी के तहत आज 25 करोड़ रूपए की लागत से पांच भवनों का लोकार्पण हो रहा है मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद सीमा पर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देकर सीमाओं की सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को दर्शाया है 2008-2014 तक सीमा इन्फ्रास्ट्रक्चर का बजट मात्र 23700 करोड़ रूपए था, उसे बढ़ाकर पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014-2020 में 44600 करोड़ रूपए किया है देश में क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने, आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों और निष्पक्ष चुनाव कराने में देश के सुरक्षाबलों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है सशस्त्र सीमा बल के बहादुर जवानों ने अपने साहस और पराक्रम से एक लंबी लड़ाई लड़कर देश के पूर्वी क्षेत्रों से वामपंथी उग्रवाद को जड़ से समाप्त करने में अतुलनीय योगदान दिया है, सशस्त्र बलों के त्याग, समर्पण व बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं पाएगा अभी पढ़ें – भड़काऊ बयानबाजी का प्लेटफॉर्म बन गए हैं न्यूज चैनल: सुप्रीम कोर्ट खुली सीमाओं की सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है, सभी बलों को एक-दूसरे की गुड प्रैक्टिसेज को अपनाकर उन्हें और अधिक उपयोग करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए गृह मंत्रालय के वृक्षारोपण अभियान में पौधे लगाना हो या हर घर तिरंगा अभियान में सीमान्त क्षेत्रों में घर-घर जाकर 10 लाख तिरंगे वितरित कर राष्ट्रभक्ति की भावना और प्रबल करनी हो, SSB हर लक्ष्य को पूरा करने में सबसे आगे रहा, इसके लिए SSB के सभी जवानों को बहुत बधाई अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.