---विज्ञापन---

देश

पासपोर्ट होल्डर्स के लिए गुड न्यूज! अब एक और देश देगा भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सर्विस

Visa on Arrival Service Update: भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स के लिए खुशखबरी है। एक और देश ने वीजा ऑन अरावइल की सर्विस देने का ऐलान कर दिया है। 6 देशों में बसे भारतीय नागरिक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Feb 19, 2025 13:34
UAE Visa on Arrival Service
UAE Visa on Arrival Service

UAE Visa on Arrival Service for Indians: भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब एक और देश भारतीयो को वीजा ऑन अरावइल की सर्विस देगा। अब तक सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा ने भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सर्विस दे रखी है, लेकिन अब भारतीय वीजा ऑन अराइवल सर्विस पर दुबई घूम सकते हैं, क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भी भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल सर्विस देने का ऐलान कर दिया है।

ऐसे में अब उपरोक्त 6 देशों में ग्रीन कार्ड या रेजिडेंट परमिट होल्डर भारतीय नागरिक UAE में वीजा ऑन अराइवल सर्विस के लिए पात्र हैं। इस घोषणा से भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए UAE और दुबई घूमने के मौके बढ़ गए हैं। बिजनेस करने वालों को भी इससे काफी फायदा होगा, वहीं सऊदी अरब के टूरिज्म सेक्टर को भी अच्छी ग्रोथ मिलेगी।

---विज्ञापन---

13 फरवरी से शुरू हो चुकी सर्विस

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों के लिए UAE की वीजा ऑन अराइवल सर्विस 13 फरवरी 2025 से लागू हो गई है। यह सर्विस पहले से संयुक्त राज्य अमेरिका (US), यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और यूनाइटेड किंगडम (UK) के परमानेंट रेजिडेंट परमिट होल्डर भारतीय नागरिकों के लिए लागू थीं, वहीं अब 6 देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को भी यह सर्विस मिलेगी।

लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी, जिनमें कम से कम 6 महीने की वैधता वाला वैध पासपोर्ट, वैध वीजा, रेजिडेंट परमिट या ग्रीन कार्ड शामिल है। UAE की इस पहल का उद्देश्य भारतीय नागरिकों के लिए देश की यात्रा को सरल बनाना तथा संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।

---विज्ञापन---

3 कैटेगरी में मिलेगी नई वीजा सर्विस

रिपोर्ट के अनुसार, UAE भारतीयों को 3 कैटेगरी में वीजा सर्विस उपलब्ध कराएगा। 4 दिवसीय वीजा ऑन अराइवल के लिए कीमत AED100 है। 14-दिवसीय वीजा ऑन अरावइल के लिए AED250 और 60 दिवसीय वीजा ऑन अरावइल के लिए AED250 है। सिंगल टाइम टूरिस्ट वीजा 30 दिन या 60 दिन के लिए वैध होता है।

मल्टी एंट्री टूरिस्ट वीजा 30 दिन या 60 दिन के लिए वैध होता है। मल्टी एंट्री वीजा 5 साल के लिए भी हो सकता है। एक ट्रांजिट वीजा 48 घंटे और दूसरा 96 घंटे के लिए वैलिड होता है। वीजा ऑन अरावइल राष्ट्रीयता के आधार पर 30 या 90 दिन के लिए वैध होता है। Gulf Cooperation Council (खाड़ी सहयोग परिषद) में शामिल देशों के निवासियों के लिए ई-वीजा की सर्विस है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 19, 2025 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें