दिल्ली में तुर्कमान गेट के पास अवैध अतिक्रमण हटाने पर हुए बवाल के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आया है. दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस की टीम ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के करीब बने अवैध दवाखाना और बारातघर को गिरा दिया. रात में प्रशासन की टीम 30 बुलडोजर लेकर पहुंची थी. पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था. लेकिन जैसे ही टीम वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों की भीड़ वहां आ गई. उस भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर की गई थी. एमसीडी की टीम ने कई दिनों तक इस इलाके का सर्वे किया. सर्वे में अतिक्रमण की बात सामने आने के बाद मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया गया. नोटिस में इस अवैध अतिक्रमण के बारे में बताया गया था. नोटिस जारी होने के बाद मस्जिद कमेटी के लोग कोर्ट गए थे, लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद वहां से अतिक्रमण हटाने का फैसला किया गया. इसके बाद प्रशासन ने लगातार अमन कमेटी से बातचीत की और कई बार बैठक करके शांति से अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित किया गया.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : …जब संजय गांधी ने 1976 में चलवाया था तुर्कमान गेट के पास बुलडोजर, जानिए- किसने बनवाया था ये गेट, कैसे पड़ा इसका नाम
---विज्ञापन---
लेकिन इसी बीच सवाल पैदा होते हैं, कि जब अतिक्रमण हटाने के लिए पहले से ही बता दिया गया था. इसके साथ ही अमन कमेटी से भी इस बारे में भी बातचीत की जा रही थी. तो फिर रात में अचानक इतनी भीड़ कहां से आ गई और उस भीड़ को आखिर किसने भड़काया?
इन सवालों के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का नाम सामने आया. नदवी यूपी के रामपुर से सांसद हैं. वह आधी रात अचानक वहां पहुंचते हैं. उसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद जब कई पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन की इस कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद वे वहां माहौल देखने गए थे. उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि कहीं झूठी जानकारी पाकर वहां के लोग होश ना खो दें.
यह भी पढ़ें : बुलडोजर, बवाल और पथराव… तस्वीरों में देखें तुर्कमान गेट के पास MCD का एक्शन
कौन हैं मोहिबुल्लाह नदवी
मोहिबुल्लाह नदवी उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं. वह कई साल से दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम हैं. यह वही मस्जिद है, जहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कमाल आजाद, जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद नमाज पढ़ते थे. नदवी का अपने क्षेत्र रामपुर में मुस्लिम वोटरों के बीच खास दबदबा है. वह साल 2025 में इस मस्जिद के इमाम बने थे.
मोहिबुल्लाह नदवी उस वक्त भी चर्चा में आए थे, जब इस मस्जिद में सपा सांसदों की एक बैठक की तस्वीर सामने आई थी. तस्वीरों में मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी दिखी थीं. मस्जिद में हुई इस सियासी बैठक को लेकर खूब सवाल उठे थे. कई संगठनों ने धार्मिक स्थलों पर ऐसी बैठक को लेकर आपत्ति जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें : पथराव, आंसू गैस के गोले, 10 गिरफ्तार… तुर्कमान गेट में बवाल के बाद CCTV और बॉडीकैम से उपद्रवियों की पहचान शुरू
अब तक पांच लोग गिरफ्तार
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बवाल में करीब 7-8 लोग जख्मी हुए थे. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. दूसरे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियोज की मदद ले रही है. पत्थरबाजी में शामिल लोगों की एक बार पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.