TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Tunisha Sharma Death Case: शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनीशा की लाइफ में आया था ‘अली’

Tunisha Sharma Death Case:  टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में सोमवार को नए खुलासे हुए। मुंबई वसई कोर्ट में सुनवाई के दौरान शीजान खान के वकील शेलेंद्र मिश्रा ने अदालत को बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था। सुसाइड से 15 मिनट पहले भी […]

तुनिशा शर्मा शीजान खान
Tunisha Sharma Death Case:  टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में सोमवार को नए खुलासे हुए। मुंबई वसई कोर्ट में सुनवाई के दौरान शीजान खान के वकील शेलेंद्र मिश्रा ने अदालत को बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिशा की जिंदगी में अली नाम का शख्स आया था। सुसाइड से 15 मिनट पहले भी दोनों के बीच बात हुई थी। वकील ने अदालत को अपना पक्ष बताते हुए कहा, तुनिशा डेटिंग ऐप टिंडर के माध्यम से अली के संपर्क में आई।

21 से 23 दिसंबर के बीच बात की थी

21 से 23 दिसंबर के बीच उसने फोन पर अली से बात की थी। शीजान के वकील का दावा है कि तुनिशा ने अपने दोस्त पार्थ को सुसाइड से पहले रस्सी भी दिखाई थी। वह बिना डॉक्टर के परामर्श के कुछ दवाईयों का सेवन कर रही थी। शीजान ने इस बारे में उसके परिजनों को बताते हुए उसका ध्यान रखने को कहा था। वहीं, उर्दू सिखाने के बारे में शीजान खान के वकील ने कहा कि वह तुनिशा को उर्दू सीखने के लिए दबाव नहीं डाल रहा था। ब्लकि उसे और उसकी बहन को उर्दू आती ही नहीं है। हिजाब भी उन्होंने एक शूट के लिए पहना था। मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।

यह है पूरा मामला

बता दें कि तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शो 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। वह शीजान खान के मेकअप रूप में मृत मिली थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने उनके पूर्व बॉयफ्रेंड और को एक्टर शीजान खान का गिरफ्तार किया है।


Topics:

---विज्ञापन---