---विज्ञापन---

सब्जियों के ‘लाल’ के लूट की एक और घटना! 21 लाख रुपये के टमाटर जयपुर ले जा रहा ट्रक लापता

Tomato Truck Stolen: कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के जयपुर तक लगभग 21 लाख रुपये के टमाटर ले जा रहा एक ट्रक लापता हो गया है। कोलार के महत ट्रांसपोर्ट का ट्रक 27 जुलाई को निकला था लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा है। कर्नाटक पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। बता दें कि ये […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 31, 2023 13:56
Share :
tomato truck stolen, tomato stolen, tomato price, tomato price hike, tomato rates, tomatoes cost, tomato costs, Karnataka tomato cost, tomato price India, tomato theft

Tomato Truck Stolen: कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के जयपुर तक लगभग 21 लाख रुपये के टमाटर ले जा रहा एक ट्रक लापता हो गया है। कोलार के महत ट्रांसपोर्ट का ट्रक 27 जुलाई को निकला था लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा है। कर्नाटक पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। बता दें कि ये घटना देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच सामने आई है।

कोलार में मंडी मालिक ने ट्रक और टमाटर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, ट्रक का मालिक वाहन और उसका माल गायब होने के बाद से ड्राइवर से संपर्क करने में असमर्थ है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक और क्लीनर पर वाहन और टमाटर दोनों चुराने का संदेह है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।

---विज्ञापन---

कर्नाटक के हसन में खेत से चोरी हुए थे डेढ़ लाख रुपये के टमाटर

इसी तरह के एक मामले में, जुलाई में कर्नाटक के हसन जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर एक खेत से 1.5 लाख रुपये के टमाटर चुरा लिए थे और भाग गए थे।

पुलिस को दी शिकायत में किसान ने बताया कि जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि उसकी टमाटर की फसल गायब है। किसान के मुताबिक, चोर करीब 50-60 बैग लेकर खेत में घुसे और उनमें करीब डेढ़ लाख के टमाटर भरे और तुरंत भाग गए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 31, 2023 01:53 PM
संबंधित खबरें