---विज्ञापन---

Tripura Man Chops Wife: त्रिपुरा में शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांटा, दो बैग में मिले बॉडी पार्ट्स

Tripura Man Chops Wife: त्रिपुरा के अगरतला में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर शव के टुकड़े कर दिए। पुलिस ने दो बैग में से मृतका के कटे हुए अंग बरामद किए हैं। मृतका के परिजन की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका की पहचान तनुजा बेगम […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 30, 2023 09:40
Share :
tripura News, man kills wife, man chops wife, agartala news, crime news

Tripura Man Chops Wife: त्रिपुरा के अगरतला में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिर शव के टुकड़े कर दिए। पुलिस ने दो बैग में से मृतका के कटे हुए अंग बरामद किए हैं। मृतका के परिजन की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतका की पहचान तनुजा बेगम के रूप में हुई है, जिसकी शुक्रवार सुबह गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। घंटों की तलाश के बाद पुलिस को उसके शरीर के अंग दो बैग में भरे हुए मिले। मृतका तनुजा के छोटे भाई बापन मिया ने बताया कि करीब आठ महीने पहले तनुजा बेगम की शादी कायम मिया से हुई थी।

---विज्ञापन---

तनुजा का मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत

शुक्रवार सुबह तनुजा की मां को पता चला कि उनकी बेटी गायब है। वह तुरंत मुस्लिमपारा इलाके में पहुंची जहां उसकी बेटी अपने पति के साथ रहती थी। तनुजा की मां को उनके घर पर खून के धब्बे मिले, लेकिन तनुजा या उनके पति का पता नहीं चल सका। उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने बच्ची के गायब होने की सूचना पुलिस को दी।

एसडीपीओ आशीष दासगुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम वहां गई और कायम मिया की तलाश शुरू की। घंटों की तलाश के बाद उन्होंने उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान कायम ने खुलासा किया कि उसने गुरुवार रात तानुजा की हत्या कर दी और उसके शरीर के अंगों को जंगल में दो बैग में रख दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस टीम ने जंगल से दो बैग बरामद किए हैं। तनुजा के शव के दो टुकड़े कर दिए गए थे। एक बैग में उसका सिर रखा था और दूसरे बैग में शरीर के अन्य पार्ट्स मिले। एसपी ने कहा, “पुलिस को अपराध की सूचना देने के चार घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हम अपराध के मकसद को जानने के लिए हत्यारे से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या कोई तीसरा व्यक्ति अपराध में शामिल है?”

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Apr 30, 2023 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें