---विज्ञापन---

Tripura Assembly Elections Results: CM माणिक साहा 1257 वोटों के अंतर से जीते, शपथ ग्रहण पर दिया ये जवाब

Tripura Assembly Elections Results: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी ने उन्हें टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था। साहा ने कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1257 मतों के अंतर से हराया। मुख्यमंत्री को 49.77 फीसदी यानी 19,586 वोट मिले। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 2, 2023 15:30
Share :
tripura assembly polls, tripura assembly elections, tripura poll results, tripura results, northeast results, bjp, tmc, tipra motha, counting of votes tripura, manik saha wins

Tripura Assembly Elections Results: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। पार्टी ने उन्हें टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था। साहा ने कांग्रेस उम्मीदवार आशीष कुमार साहा को 1257 मतों के अंतर से हराया। मुख्यमंत्री को 49.77 फीसदी यानी 19,586 वोट मिले।

दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार रहे जिन्हें 46.58 फीसदी यानी 18,329 वोट मिले। माणिक साहा ने चुनाव जीतते ही अपनी जीत का प्रमाणपत्र ले लिया। इसके बाद न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए साहा ने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जीतने के बाद मुझे यह सर्टिफिकेट मिल रहा है तो इससे बेहतर क्या हो सकता है।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं को दिया धन्यवाद

चुनाव नतीजों को लेकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं। मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं।

माणिक साहा ने कहा कि हम अधिक सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद विश्लेषण करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ। मैं (विजेता) प्रमाणपत्र लेने जा रहा हूं। केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 02, 2023 03:30 PM
संबंधित खबरें