TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

ई-चालान घर बैठे कैसे कराएं कैंसिल? इन आसान स्टेप्स से बचाएं जुर्माने के पैसे

डिजिटल के दौर में सभी काम तेजी से किए जाते हैं, जिसमें से ई-चालान होना भी एक है। कई बार आपकी गलती नहीं होती है, फिर भी चालान कट जाता है। ऐसे में जुर्माने के पैसे न भरने पड़े उसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

How to Cancel e-Challan: रोड पर सफर करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता है। सरकार सभी नियम लोगों की सेफ्टी के लिए बनाती है। जिससे वह जुर्माने के डर से ही सही, लेकिन नियमों को फॉलो करते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन सही से हो रहा है कि नहीं, इसको देखने के लिए पुलिस कर्मी जगह-जगह पर खड़े रहते हैं। वहीं, इसके लिए ई-चालान भी किया जाता है। कई बार बिना गलती के चालान कट जाता है, ऐसे में जुर्माने के पैसे भरने के बजाय आप इसे कैंसिल करा सकते हैं। बस इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

क्या होता है ई-चालान?

ई-चालान यानी इलेक्ट्रॉनिक चालान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर काटा जाता है। इसके लिए किसी पुलिसकर्मी की उपस्थिति की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह ऑटोमेटिक सिस्टम होता है, जो सड़कों पर कैमरों के तौर पर लगाया जाता है। कोई गाड़ी नियमों का उल्लंघन करती है, तो इसके जरिए तुरंत उस गाड़ी का चालान काट दिया जाता है। चालान होने की जानकारी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर भेजी जाती है। ये भी पढ़ें: टोल टैक्स पर फास्टैग के बिना UPI से होगी पेमेंट, इस जगह से होगी शुरुआत जरूरी नहीं कि हर बार नियम का उल्लंघन करने पर ही चालान हो। इसमें कई बार गलती से भी चालान हो जाता है। इस तरह के चालान को आप आसानी से कैंसिल भी करा सकते हैं। इसके लिए ट्रैफिक विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

चालान कैंसिल कराने का तरीका

चालान कैंसिल कराना चाहते हैं, तो इसके लिए अपने राज्य के ट्रैफिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल पर जाएं। यहां पर लॉगिन करें। इसके बाद चालान नंबर और गाड़ी नंबर भर दें, जिससे चालान की पूरी डिटेल खुलकर सामने आ जाएगी। इसमें आपको यह भी बताना होगा कि आपका चालान गलती से कटा है। इसके लिए 'Dispute' ऑप्शन दिखेगा, जिस पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपका काम यहीं पर खत्म नहीं होता है। शिकायत के बाद एक नोटिस भेजा जाएगा, अगर शिकायत सही है, तो चालान कैंसिल कर दिया जाता है। कई जगह पर यह कार्रवाई ऑनलाइन और कुछ राज्यों में खुद जाकर दलील देनी होती है। लास्ट में एक प्रमाण पत्र या नोटिस दिया जाएगा, जिसमें चालान को कैंसिल करने की जानकारी दी जाती है। ये भी पढ़ें: SwaRail App को कैसे बनाया जाए बेहतर… रेलवे को ऐसे भेजें अपना फीडबैक


Topics:

---विज्ञापन---