TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Tomato Farmer Murder: आंध्र प्रदेश में टमाटर के खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला दबाकर हत्या

Tomato Farmer Murder: आंध्र प्रदेश में टमाटर के खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हफ्ते भर में इस तरह की ये दूसरी वारदात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच का दायरा बढ़ाया है। सदमें में किसान का परिवार यह पूरा मामला अन्नमया […]

Tomato Farmer Murder
Tomato Farmer Murder: आंध्र प्रदेश में टमाटर के खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हफ्ते भर में इस तरह की ये दूसरी वारदात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच का दायरा बढ़ाया है।

सदमें में किसान का परिवार

यह पूरा मामला अन्नमया जिले का है। रविवार आधी रात को अन्नमय जिले के पेद्दा टिप्पा समुद्र के पास फसल की रखवाली के लिए अपने खेत में सो रहे किसान मधुकर रेड्डी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं। हत्या की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केसप्पा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की जा रही है।

30 लाख कमाने वाले टमाटर किसान की हत्या

इससे पहले अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले मंडल के बोडुमल्लादिने गांव में मंगलवार को एक 62 वर्षीय टमाटर किसान की हत्या कर दी गई थी। किसान की पहचान नारेम राजशेखर रेड्डी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि किसान ने बाजार में टमाटर बेचकर 30 लाख रुपए कमाए थे। हत्या के तार इसी से जुड़े होने की आशंका है। यह भी पढ़ें: BJP का दावा- NDA की बैठक में कल शामिल होंगी 38 पार्टियां, जेपी नड्डा बोले- विपक्ष के पास न नेता न नीयत


Topics:

---विज्ञापन---