Today’s Latest News, 26 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 26 April 2023, Updates…
बीएस येदियुरप्पा का बड़ा बयान, कहा- मैं खून से लिखित में दे सकता हूं कि…
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने हुबली में एक सभा में कहा, ‘मैं खून से लिखित में दूंगा कि जगदीश शेट्टार यहां से नहीं जीतेंगे।’ कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार कर्नाटक में हुबली-धारवाड़ केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | "I will give it in writing with blood that Jagadish Shetter will not win from here," says BJP leader BS Yediyurappa in a meeting in Hubballi.
---विज्ञापन---Congress leader Jagadish Shettar is contesting from Hubli-Dharwad Central Assembly constituency in Karnataka
(Video source:BJP) pic.twitter.com/mdfj3PgsxH
— ANI (@ANI) April 26, 2023
पीएम मोदी ने चंडीगढ़ में प्रकाश सिंह बादल को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल पार्टी के कार्यालय में रखा गया है। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। गुरुवार को प्रकाश सिंह बादल के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
#WATCH| PM Narendra Modi pays last respects to Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal in Chandigarh pic.twitter.com/Cn02etMz5Z
— ANI (@ANI) April 26, 2023
पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 28 अप्रैल को सुनवाई
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत होगी। कथित यौन उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में पहलवानों की ओर से दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
और पढ़िए – Saurashtra Tamil Sangamam: पीएम मोदी बोले- भारत कठिन हालातों में भी कुछ नया करने की ताकत रखता है
Solicitor General Tushar Mehta tells Supreme Court that preliminary enquiry would be needed before lodging FIR against WFI president Brij Bhushan Singh over allegations of sexual harassment.
SC will hear on April 28 the plea filed by wrestlers regarding the filing of an FIR…
— ANI (@ANI) April 26, 2023
देश में कोरोना के 9629 नए मामले मिले, 29 मरीजों की मौत
देश में कोविड-19 मामलों में तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 9,629 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई। दिल्ली में छह, महाराष्ट्र और राजस्थान में तीन-तीन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में दो-दो और ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में एक-एक मौत हुई, जबकि सबसे अधिक केरल में कोरोना के 10 मरीजों की मौत हुई।
COVID-19 | India records 9,629 new cases in the last 24 hours; Active cases stand at 61,013
— ANI (@ANI) April 26, 2023
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 11,967 लोग वायरस से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,43,23,045 हो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.68% है, जबकि मृत्यु दर 1.18% आंकी गई है। इससे पहले 25 अप्रैल को देश में कोरोना के 6,660 नए मामले मिले थे। वहीं, 24 अप्रैल को कोरोना के 7,178 नए मामले दर्ज किए गए थे। 23 अप्रैल को वायरस के 10,112 मामले सामने आए थे।
चंडीगढ़ में SAD कार्यालय लाया गया प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर
पंजाब के पूर्व सीएम और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल पार्टी कार्यालय ले जाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे।
#WATCH | Mortal remains of former Punjab CM and Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal being taken to Shiromani Akali Dal party office in Chandigarh
PM Narendra Modi will pay final tributes to him at the party office at 12 pm, as per sources. pic.twitter.com/drANxMq4zC
— ANI (@ANI) April 26, 2023
प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने आज चंडीगढ़ जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे, जहां वे प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
PM Narendra Modi will reach Chandigarh at 12 noon to pay final tributes to Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal: Sources pic.twitter.com/P7MxUEmvGz
— ANI (@ANI) April 26, 2023
जंतर-मंतर पर पहलवानों की कुश्ती, बोले- विरोध के साथ ट्रेनिंग भी
दिल्ली: डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने अनोखे तरह से विरोध जताया। जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्रदर्शन स्थल पर सुबह अभ्यास और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया।
ओलंपियन पहलवार बजरंग पुनिया ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और यहां ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। देश की जनता ने हमें देश के लिए पदक जीतने की जिम्मेदारी दी है और हमें इसे निभाना है। पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। तो, पुलिस हमें विरोध करने या प्रशिक्षण देने से कैसे रोक सकती है?
Delhi | We are peacefully protesting and also training here. The people of the country have given us the responsibility to win medals for the country and we need to fulfil it. Police have not registered the FIR yet. So, how can the police stop us from protesting or training?:… pic.twitter.com/Lnnw1msiOG
— ANI (@ANI) April 26, 2023
केरल में फोन में ब्लास्ट, 8 साल की बच्ची की मौत
केरल: 24 अप्रैल को त्रिशूर जिले के थिरुविल्वमाला में मोबाइल फोन के ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। घटना में एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
Kerala | An eight-year-old girl died after her mobile phone exploded while using it in Thiruvilwamala of Thrissur district on 24th April. Case registered, the forensic examination being conducted: Police
— ANI (@ANI) April 26, 2023
Operation Kaveri: पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था जेद्दा पहुंचा
#OperationKaveri पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था IAF C-130J विमान से जेद्दा पहुंचा। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, “जेद्दा पहुंचे सभी लोगों के लिए भारत की आगे की यात्रा जल्द ही शुरू होगी।”
पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था IAF C-130J विमान से जेद्दा पहुंचा। #OperationKaveri
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, "जेद्दा पहुंचे सभी लोगों के लिए भारत की आगे की यात्रा जल्द ही शुरू होगी।" pic.twitter.com/JFajhj9WRa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
और पढ़िए – Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के साथ पहलवानों की प्रैक्टिस, देखें वीडियो
पंजाब: बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को भगाया, सर्च ऑपरेशन जारी
पाकिस्तान की तरफ से आ रही एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर खदेड़ दिया। घटना अमृतसर सेक्टर की है। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की ओर से जानकारी दी गई कि अमृतसर सेक्टर में ड्रोन की आवाज सुनी गई जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी की। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया। सर्च ऑपरेशन चल रहा है।