Today Weather Forecast: मानसून के कारण पूरे देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा जहां बारिश नहीं हुई हो। लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस गए हैं। मौसम विभाग रोज बारिश का अलर्ट जारी करता है लेकिन बादल मेहरबान नहीं होते हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना राजधानी दिल्ली के लिए जताई थी। दिन में कभी-कभी बादल छाते हैं और बारिश के आसार बनते हैं। अचानक धूप खिलने के बाद लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो जाते हैं।
मौसम विभाग ने आज सावन के पहले दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, गोवा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, असम, केरल, अरुणाचल प्रदेश, यूपी और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।
यूपी में कई नदियां उफान पर
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलो में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। लखीमपुर खीरी मेें बाढ़ जैसे हालात हैं। मुरादाबाद से रविवार से सुबह जारी बारिश का दौर आज सुबह भी जारी रहा। कई इलाकों में 1-2 फीट तक पानी भर गया। गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
ये भी पढ़ेंः सावधान! दिल्ली-NCR में भारी बारिश, आज 10 राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट
एमपी के कई जिलों में बारिश की संभावना
एमपी में मानसून के कारण एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में रविवार को तेज बारिश हुई। इसके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, धार, खंडवा, उज्जैन और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज जमकर बरसेंगे बादल, 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD का ताजा अपडेट