Today Headlines, 22 July 2023: महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का कहर जारी है। दोनों राज्यों में भारी बारिश के चलते हाहाकार की स्थिति है। मौसम विभाग ने गुजरात में 22 जुलाई को जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। फिलहाल इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
- पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। उन्हें वर्चुअली संबोधित भी करेंगे।
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जयपुर में अपने आधिकारिक आवास पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।
- यूपी के वाराणसी में शनिवार को इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेशन और एक्सपो शुरू हो रहा है, जो 24 जुलाई तक चलेगा। इसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर जा सकते हैं।
आज का इतिहास
देश का तिरंगा जब आन, बान और शान ने लहराता है तो गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है। आज के दिन का इतिहास इसी तिरंगे से जुड़ा है। 22 जुलाई 1947 को दिल्ली के कांस्टिट्यूशनल हॉल में संविधान सभा के सदस्यों की बैइक में तिरंगे को देश का बतौर राष्ट्रीय ध्वज अंगीकार किया गया था।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: आतंकी यासीन मलिक की सुरक्षा में बड़ी चूक, SG ने केंद्र को लिखा लेटर, तिहाड़ प्रशासन ने बिठाई जांच
---विज्ञापन---