TMC को लग सकता है झटका, इस वरिष्ठ नेता ने दिए राजनीति से संन्यास के संकेत
मनोज पांडे, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में टीएमसी को बड़ा झटका लग सकता है। TMC MLA तापस रॉय ने दिया राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- 'शीघ्र ही पार्टी को अपने निर्णय से अवगत करा देंगे।', 'मुझे रोककर रखना बहुत मुश्किल है।' हाल ही में हुए राज्य कैबिनेट फेरबदल के दौरान तापस को मंत्री बनाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन बरहनगर के वरिष्ठ विधायक तापस रॉय मंत्री नहीं बन सके।
अभी पढ़ें – गोवा: रेव पार्टी पर पुलिस की रेड, 27 साल का शख्स गिरफ्तार
उसके बाद उनके राजनीति छोड़ने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। तापस ने माना कि वायरल वीडियो उनका ही था। रविवार को इस वीडियो में पूर्व मंत्री तापस एक बैठक में कहते सुनाई दे रहे हैं, मुझे रोक पाना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा- समय आने पर मैं पार्टी को बता दूंगा कि मैं अब राजनीति नहीं करना चाहता।' उनका बेटा इस समय अमेरिका में कार्यरत है, उनकी बेटी भी कोलकाता में एक निजी कंपनी में है।
कोई और राजनीति में नहीं
तापस के अलावा उनके परिवार में और कोई राजनीति से नहीं जुड़ा है। तापस के राजनीति छोड़ने की घोषणा ने स्वाभाविक रूप से तृणमूल में हलचल पैदा कर दी है। तापस कोलकाता नगर निगम के दो बार के पार्षद हैं। वह विद्यासागर और बड़ाबाजार निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक भी बने। तापस का उदय राजनीति में छात्र राजनीति से हुआ। एक समय वे छात्रसंघ के अध्यक्ष बने।
अभी पढ़ें – बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना चार दिन के दौरे पर आज आएंगी भारत
उन्हें राज्य कांग्रेस की राजनीति में सोमेन मित्रा के अनुयायी के रूप में जाना जाता था। हालांकि बाद में ममता बनर्जी का हाथ थामे तृणमूल में शामिल हो गए। 2011 में ममता ने उन्हें बरहनगर से उम्मीदवार बनाया था। वह उस सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। ममता ने जनवरी 2019 में उन्हें कैबिनेट में भी जगह दी थी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.