बदल जाएगी तकनीक
वहीं मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रैवलर का दावा है कि वह टेक्नोलॉजी और बदलाव के बारे में बहुत कुछ जानता है। उसका कहना है कि वर्ष 6000 बाद हमारी जिंदगी में काफी कुछ बदल जाएगा। उसके दावे के अनुसार, भविष्य में टेक्नोलॉजी के साथ सामाजिक स्तर पर भी बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। एक्सपर्ट ApexTV पर अपलोड वीडियो के मुताबिक, कुछ भी साफ-साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, टाइम ट्रैवल की आवाज भी काफी अजीब है। इसके अलावा, वीडियो भी काफी ब्लर है। कुलमिलाकर इसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं है। इस अजीब वीडियो में शख्स ने दावा किया है कि वह वर्ष 1990 के दशक में बनाए गए एक सीक्रेट प्रोग्राम का हिस्सा रहा है, जो लोगों को भविष्य में भेजने के लिए बनाया गया था।4000 वर्ष के अंदर बदल जाएगा सबकुछ
वहीं, टाइम ट्रैवलर के दावे के अनुसार, वर्ष 3977 के बाद लोग पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले युग में जिएंगे। यहां तकनीक दरअसल सरकार, दवाओं और मॉडर्न जिंदगी को बेहतर बना देगी। इसमें एक शहर की तस्वीर भी दिखाई दी, जो किसी वॉटर कलर पेंटिंग जैसी लग रही है। इसके अलावा भी कई चीजों के बारे में बताया गया है, लेकिन सारी बातें अस्पष्ट हैं।यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - गुजरात के मंत्री को पूजा के लिए पत्ते पर दी गई शराब, वह चरणामृत समझकर गटक गए
नहीं आएगा यकीन
---विज्ञापन---
इस टाइम ट्रैवलर का यह भी कहना है कि लोगों को उसकी बात पर यकीन नहीं आएगा। आज के समय में लोगों के ये बदलाव बकवास लगेंगे, लेकिन यह सच होगा। उसका कहना है कि उसने इस प्रयोग के दौरान अपने घनिष्ठ मित्र को पीछे ही छोड़ दिया है, जो अब कभी वापस नहीं आ सकता। उसका कहना है कि दोस्त ने भविष्य से लौटने की कोशिश की तो लेकिन लौट नहीं पाए। उसने बताया कि साल 2028 तक टाइम ट्रैवेल सामान्य सा ज्ञान हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - फ्रांस के राष्ट्रपति ने पत्नी संग मनाईं छुट्टियां, वायरल हुईं ग्लैमरस तस्वीरें
बता दें कि पिछले वर्ष भी एक टाइम ट्रैवलर ने भी कई चौंकाने वाले दावे किए थे। अपने यूट्यूब वीडियो में उसने दावा किया था कि वह 2047 से टाइम ट्रेवलिंग करके 2022 में आया है। इतना ही नहीं, उसने कई साक्ष्य भी अपने दावे में प्रस्तुत किए। उसने वीडियो भी शेयर किया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---