TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

डॉ विनयशील गौतम के निधन से शिक्षा जगत को बड़ा नुकसान, BAG Films & Media ने किया उनके योगदानों को याद

BAG Films & Media के पूर्व स्वतंत्र निदेशक डॉ विनयशील गौतम के निधन पर कंपनी ने गहरा शोक जताया है. कंपनी ने उनके नेतृत्व, मार्गदर्शन और संस्थागत विकास में दिए गए अहम योगदानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

BAG Films & Media Ltd ने प्रसिद्ध शिक्षाविद और संस्थान निर्माता डॉ विनयशील गौतम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. डॉ गौतम एक विद्वान शिक्षक, शिक्षा विशेषज्ञ और दूरदर्शी मार्गदर्शक थे, जिन्होंने शिक्षा, सरकार और कॉरपोरेट जगत में अहम योगदान दिया. उनके निधन से शैक्षणिक और पेशेवर दुनिया को अपूरणीय क्षति हुई है. BAG Films & Media ने उन्हें एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में याद किया, जिन्होंने ज्ञान, मूल्यों और नेतृत्व को जीवन भर आगे बढ़ाया. वह BAG परिवार में सबसे बड़े थे और उनके मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखा गया.

BAG Films & Media से जुड़ा रहा अहम सफर

डॉ विनयशील गौतम वर्ष 2003 से 2006 तक BAG Films & Media Ltd से स्वतंत्र निदेशक के रूप में जुड़े रहे. यह समय कंपनी के विकास का शुरुआती और महत्वपूर्ण दौर माना जाता है. इस दौरान उनके अनुभव, स्पष्ट सोच और मार्गदर्शन ने कंपनी को सही दिशा देने में बड़ी भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व गुणों और सलाह से BAG Films & Media ने अपनी पहचान मजबूत की और संस्थागत ढांचे को सशक्त बनाया. कंपनी के लिए उनका योगदान आज भी प्रेरणा का स्रोत है.

---विज्ञापन---

शिक्षा और संस्थानों में दिए कई बड़े योगदान

अपने लंबे और सम्मानित करियर में डॉ गौतम ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, केपीएमजी और प्रोटिविटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवाएं दीं. उन्होंने शिक्षा नीति, शिक्षण पद्धति और पेशेवर मानकों के विकास में अहम योगदान दिया. वे छात्रों और सहयोगियों के बीच अपने ज्ञान और अनुभव के लिए बेहद सम्मानित थे. शिक्षा को समाज बदलने का सबसे मजबूत माध्यम मानने वाले डॉ गौतम ने हमेशा गुणवत्ता और नैतिकता पर जोर दिया.

---विज्ञापन---

मानवीय सोच और प्रेरणादायक विरासत

डॉ विनयशील गौतम को उनकी गहरी बौद्धिक समझ, नैतिक स्पष्टता और मानवीय नेतृत्व शैली के लिए जाना जाता था. वे मानते थे कि सच्ची शिक्षा व्यक्ति और समाज दोनों को बेहतर बनाती है. BAG Films & Media Ltd ने उनके परिवार, मित्रों, छात्रों और सभी शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. कंपनी का कहना है कि डॉ गौतम की सोच, मूल्य और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---