TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

‘सतर्क रहें’, ईरान के बाद अब भारत सरकार ने इजराइल में रह रहे नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

ईरान के बाद क्षेत्रीय तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने इजराइल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सतर्क रहने और स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

मिडिल ईस्ट में बढ़ते भारी तनाव और युद्ध जैसी स्थितियों को देखते हुए भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एक जरूरी सुरक्षा निर्देश जारी किया है. विदेश मंत्रालय ने इजरायल में मौजूद सभी भारतीयों को बेहद सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा है. सरकार ने साफ तौर पर सलाह दी है कि भारतीय नागरिक अभी इजरायल की किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें और वहां के होम फ्रंट कमांड के निर्देशों पर नजर रखें. किसी भी आपात स्थिति के लिए भारतीय दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं ताकि मुश्किल समय में नागरिकों को तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

मिडिल ईस्ट में युद्ध की आशंका?

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती दुश्मनी ने इस पूरे क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर दिया है जिसके बाद इजरायल के कई शहरों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिणी और मध्य इजरायल के कई इलाकों में सार्वजनिक शेल्टरों यानी सुरक्षित बंकरों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. डिमोना शहर के मेयर ने कहा है कि अचानक आने वाली मुसीबत से हैरान होने के बजाय पहले से तैयार रहना ज्यादा बेहतर है. ईरान ने भी चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका उस पर हमला करता है तो क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकाने उसके निशाने पर होंगे जिससे इजरायल के ऊपर भी हमलों का खतरा काफी बढ़ गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन की संसद में पीएम स्टार्मर ने क्यों किया ‘कामसूत्र’ का जिक्र? महिला सांसद से हुई बहस

---विज्ञापन---

ईरान में बढ़ता विद्रोह

एक तरफ इजरायल में तनाव है तो दूसरी तरफ ईरान में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शनों ने वहां के हालात को बेकाबू कर दिया है. तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों के लिए एक नई एडवायजरी जारी कर उन्हें जल्द से जल्द वहां से निकलने की सलाह दी है. दूतावास ने भारतीयों से कहा है कि वे उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट्स या परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल कर तुरंत देश छोड़ दें. ईरान में फिलहाल जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए भारत सरकार वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

दूतावास के संपर्क में रहने की अपील

ईरान में रह रहे लगभग 10,000 भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार काफी गंभीर है और उन्हें लगातार स्थानीय खबरों पर नजर रखने को कहा गया है. दूतावास ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे उन इलाकों से पूरी तरह दूर रहें जहां विरोध प्रदर्शन या रैलियां हो रही हैं क्योंकि वहां हिंसा भड़कने का खतरा सबसे ज्यादा है. सरकार ने सभी प्रवासियों और छात्रों से कहा है कि वे अपनी जानकारी दूतावास के साथ साझा करें और लगातार उनके संपर्क में बने रहें. आने वाले दिनों में अगर स्थिति और ज्यादा बिगड़ती है तो भारत सरकार निकासी अभियान में और तेजी ला सकती है ताकि हर भारतीय को सुरक्षित घर वापस लाया जा सके.


Topics:

---विज्ञापन---