जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर बेकसूरों का खून बहाया है। यहां शनिवार को रत्नीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। दोनों को गंभीर हालत में घायलवस्था में समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभीपढ़ें– CBI ने ABG शिपयार्डकेचीफ RK अग्रवालकोअरेस्टकिया, 22,800 करोड़धोखाधड़ीसेजुड़ाहैमामला
पुलिस के अनुसार दोनों घायल मजदूर बिहार के बेतिया ज़िले के रहने वाले हैं। वारदात के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। सेना व पुलिस आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रही है।
अभीपढ़ें– मायावती बोलीं-समाजवादी पार्टी राज्य में भाजपा को कड़ा विरोध देने में रही विफल
कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकवादियों ने 2 बाहरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि उनकी पहचान बिहार के बेतिया जिला निवासी शमशाद और फैजान कासरी के रूप में हुई है।
अभीपढ़ें– देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभी download करें