---विज्ञापन---

Telegram पर जॉब ढूंढ़ना पड़ा भारी! एक झटके में उड़े 20 लाख रुपये, आप भी ना करें ये गलतियां

Telegram Group Job Scam: आज के समय में भले ही नौकरी की तलाश करना मुश्किल नहीं है, लेकिन नौकरी पाना भी आसान नहीं है। पहले के समय में जॉब की तलाश के लिए न जाने कितने दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन जब से ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं, तब से नौकरी को ढूंढ़ने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 10, 2023 12:19
Share :
telegram scammer list, telegram prepaid task job, telegram task job group, telegram prepaid task link, telegram task job whatsapp number, telegram prepaid task contact number, telegram task earn money, telegram google review job, ,

Telegram Group Job Scam: आज के समय में भले ही नौकरी की तलाश करना मुश्किल नहीं है, लेकिन नौकरी पाना भी आसान नहीं है। पहले के समय में जॉब की तलाश के लिए न जाने कितने दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन जब से ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं, तब से नौकरी को ढूंढ़ने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन स्क्रॉलिंग करके जॉब ढूंढ़ सकते हैं। इसके लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और जॉब सर्चिंग वेबसाइट उपलब्ध हैं। ऐसे में नौकरी ढूंढ़ना भले ही आपके लिए आसान हो सकता है लेकिन आपके बैंक खाते के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है।

जी हां, ऑनलाइन नौकरी ढूंढ़ना आपको फ्रॉडस्टर की ओर भी खींच सकता है। ताजा मामला बेंगलुरु से सामने आया है जहां आंध्र प्रदेश में रहने वाले एक युवक के साथ लाखों रुपये का फ्रॉड हुआ है। अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने बाद एक युवक ने नौकरी तलाश के लिए टेलीग्राम का सहारा लिया और फिर उसके साथ लाखों की ठगी हो गई। आइए इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

टेलीग्राम से नौकरी ढूंढ़ना पड़ेगा भारी!

नौकरी की तलाश कर रहा हर्षवर्द्धन एक दिन टेलीग्राम ग्रुप पर स्क्रॉल कर रहा था, जब उसका सामना नौकरी प्रदाता के रूप में पेश करने वाले एक व्यक्ति से हुआ। इस अवसर को प्रदान करने वाले ने बदले में 20 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। नौकरी पाने की उम्मीद में हर्षवर्द्धन ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इन पैसों को उसने जुलाई और अगस्त में कई किश्तों के साथ ट्रांसफर करना शुरू कर दिया।

इसके बाद हर्षवर्द्धन अपना नियुक्ति पत्र लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचा तो उसे पता चला कि ये एक जॉब फ्रॉड था। ऐसे में हर्षवर्द्धन ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और एफआईआर दर्ज करवाई।

---विज्ञापन---

ना करें ऐसी गलती

  1. किसी भी लिंक पर क्लिक न करें- ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए आपको ऐसे किसी पर भी जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए। किसी तरह के अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
  2. किसी भी वेबसाइट पर न जाएं- आपको ऐसे किसी भी वेसाइट पर क्लिक नहीं करना चाहिए। https:// से शुरू होने वाली वेबसाइट और जिस पर लॉक का निशान शो हो, उसी साइट पर जाना चाहिए।
  3. फाइनेंशियल और प्राइवेसी जानकारी शेयर न करें- किसी के साथ भी आपको अपनी फाइनेंशियल या प्राइवेसी से संबंधित डिटेल्स को शेयर नहीं करना चाहिए।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 10, 2023 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें