TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Telangana Politics: YSRTP चीफ वाईएस शर्मिला को पुलिस ने किया डिटेन, KCR सरकार के खिलाफ कर रही थीं प्रदर्शन

Telangana Politics: तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने आज सुबह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी ANI की ओर से […]

Telangana Politics: तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, वाईएस शर्मिला को दिल्ली पुलिस ने आज सुबह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में वाईएस शर्मिला को विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता है।इस दौरान हल्के नीले रंग की साड़ी पहने वाईएस शर्मिला को महिला पुलिस और सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक सफेद वाहन में ले जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वाईएस शर्मिला के समर्थक केसीआर डाउन-डाउन के नारे लगा रहे थे। और पढ़िए – Today Headlines, 14 March 2023: भोपाल में भगवंत मान संग हुंकार भरेंगे केजरीवाल, भोपाल गैस त्रासदी पर SC सुनाएगा फैसला   और पढ़िए – बिहार में RJD नेता सुनील राय का अपहरण, घटना सीसीटीवी में कैद

आंध्र प्रदेश के CM की बहन हैं शर्मिला

बता दें कि YSRTP प्रमुख वाईएस शर्मिला आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं। वाईएस शर्मिला ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना में अनियमितताओं को उजागर करने के लिए जंतर मंतर से संसद तक 'शांतिपूर्ण मार्च' आयोजित करने की योजना बनाई है। बता दें कि कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्ट एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है, जो तेलंगाना के भूपालपल्ली जिले में गोदावरी नदी पर बना है। और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---