TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

तेलंगाना में प्रेमी के लिए मां की हत्या, 16 साल की लड़की ने छोटे भाई और प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश

Telangana Murder: तेलंगाना में मां-बच्चों के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक हैदराबाद के बाहरी इलाका मेडचल-मलकाजगिरी जिले में एक नाबालिग लड़की ने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। हैरानी की बात है कि इस साजिश में लड़की का भाई यानी महिला का पुत्र भी शामिल था। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

प्रतीत्कात्मक फोटो- सोर्स- फ्री पिक।
Telangana Murder: राजा रघुवंशी मर्डर केस की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मर्डर प्लान किया था। अब प्रेम संबंधों को लेकर देशभर में चर्चा चल ही रही थी कि तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। जिसमें महज 16 साल की एक लड़की ने अपनी मां का मर्डर 19 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया। हालांकि इस साजिश जिस तरह से अंजाम दिया गया, उससे ऐसा लगा कि ये मर्डर किसी प्रोफेशनल तरीके से किया गया है, लेकिन पुलिस ने जब इसकी तहकीकात की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। बता दें कि मेडचल-मलकाजगिरी जिले में 16 साल की लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। लड़की 10वीं की छात्रा है। छात्रा की मां अंजलि ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद छात्रा घर लौट आई थी। तीन दिन बाद छात्रा ने अपने 19 साल के प्रेमी और छोटे भाई के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने छात्रा को हिरासत में ले लिया है।

पूजा करते समय किया अटैक

जीदीमेटला पुलिस ने बताया कि अंजलि घर में पूजा कर रही थी। उसी दौरान अचानक अंजलि पर हमला कर दिया। उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया गया कि शुरुआत में गला घोंटने से उसकी मौत नहीं हुई थी, लेकिन बेटी ने अपने प्रेमी और उसके भाई को फोन करके जानकारी दे दी थी कि उसकी मां की मौत हो गई है। अंजलि की बहन ने आरोप लगाया कि लड़की ने अंजलि ने चेहरे और सिर पर हथौड़े से हमला किया था। जमीन पर खून ही खून पड़ा था।  अंजलि की बहन ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है।

प्रेम संबंध को पंसद नहीं करती थी मां

जीडीमेटला पुलिस निरीक्षक जी मल्लेश ने कहा कि 16 वर्षीय किशोरी और प्रेमी से उसके संबंध पर मां को आपत्ति थी। इससे छात्रा नाराज रहती थी। मां को रास्ता से हटाने के लिए छात्रा ने अपने प्रेमी को मां की हत्या के लिए राजी कर लिया था।

प्रेमी की उम्र पर संशय

यह तय है कि छात्रा नाबालिग है। लेकिन प्रेमी की उम्र की अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। आधार कार्ड के हिसाब से प्रेमी की उम्र 19 साल है। लेकिन कोर्ट में आधार कार्ड मान्य नहीं है। अब पुलिस किसी अन्य माध्यम से प्रेमी की सही उम्र पता करने की कोशिश कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

पुलिस निरीक्षक जी मल्लेश ने कहा कि महिला की मृत्यु गला घोंटने के कारण हो सकती है लेकिन हमें अन्य कारणों पर भी शंका हो रही है। दीवार या किसी अन्य चीज से सिर टकराकर चोट लगने का शक है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।  


Topics:

---विज्ञापन---