TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Telangana Assembly Election 2023 Result Live Streaming: कैसे और कहां देखें तेलंगाना विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

Telangana Assembly Election 2023 Result Live Streaming: 30 नवंबर 2023 को तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे (Chunav ka result) 3 दिसंबर 2023 को सामने आ जाएंगे। रिजल्ट की अपडेट को आप News24 के चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

Telangana Assembly Election 2023 Result Live Streaming: 30 नवंबर 2023 को तेलंगाना में हुए 119 सीटों को लेकर विधानसभा चुनाव के नतीजे (Chunav ka result) 3 दिसंबर 2023 को सामने आ जाएंगे। ऐसे में ये भी साफ हो सकेगा कि किस पार्टी का पलड़ा ज्यादा भारी है। जून 2014 में आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के अलग होने के बाद से तेलंगाना में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar) के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है। पल-पल की अपडेट को आप News 24 पर देख सकते हैं। तेलंगाना चुनाव के नतीजे (Telangana Chunav ka Result) सबसे पहले देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक (How To Check Telangana Election Result) कर सकते हैं। चुनाव से जुड़ी हर खबर को हम आपके पास सबसे पहले लाने में जुटे हुए हैं। अगर आपके मन में भी सवाल है क‍ि र‍िजल्‍ट कहां देखें तो आइए इसके बारे में जानते हैं। आप News 24 के इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के रिजल्‍ट का लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं।

चुनाव का रिजल्‍ट Online कैसे देखें

जरूरी नहीं कि चुनाव की हर अपडेट को जानने के लिए टीवी के सामने बैठा जाए। आप मोबाइल पर भी पल-पल की जानकारी को हासिल कर सकते हैं। Telangana Election Result को आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको News24 की साइट पर जाना होगा। हम आपके ल‍िए दोनों भाषाओं में चुनावी खबरें लेकर आ रहे हैं। नीचे दिए लिंक पर क्‍ल‍िक करके आप हर जानकारी हास‍िल कर सकते हैं। News 24 (Hindi): https://hindi.news24online.com/ News 24 Live (English): https://news24online.com/

टीवी-Youtube पर कैसे देखें चुनाव का रिजल्‍ट

तेलंगाना विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट की लाइव अपडेट को आप हमारे टीवी और यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। यहां के चुनावी रिजल्‍ट को लाइव देखने के ल‍िए नीचे दिए लिंक पर क्‍ल‍िक कर सकते हैं। Live TV: https://hindi.news24online.com/live-tv/ News 24 YouTube Channel: https://www.youtube.com/@News24thinkfirst

WhatsApp से भी मिलेंगे रिजल्‍ट

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए आप हमारे व्‍हाट्सएस (Election Result on WhatsApp) से भी जुड़ सकते हैं। यूज24 अपने व्‍हाट्सएप चैनल (News 24 WhatsApp Channel) के माध्‍यम से आपको हर खबर तक पहुंचने में मदद करेगा। इसके ल‍िए आपको नीचे दिए लिंक पर बस क्‍ल‍िक करके News24 WhatsApp चैनल को फॉलो करना होगा। News 24 WhatsApp Channel: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAEXHyDOQIgFgaNlY0e लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Telangana Assembly Election Result: तेलंगाना में कितनी सीटें?

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 12 सीटें एसटी के लिए और 19 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

चुनाव आयोग की साइट पर

इन सभी प्लेटफॉर्म के अलावा आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी जाकर तेलंगाना चुनाव का रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको https://results.eci.gov.in/ पर क्‍ल‍िक करना होगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.