TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Telangana Election: राहुल गांधी ने केसीआर पर साधा निशाना, बोले- आपके पास ये अहम मंत्रालय क्यों?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजामाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर बड़ा आरोप लगाया है.

Telangana Assembly Election 2023 : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. कांग्रेस और भाजपा का विशेष फोकस दक्षिणी राज्य पर है. इस बार कांग्रेस ने पांच राज्यों में से तेलंगाना को अपना चुनावी केंद्र बनाया है. कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी इस राज्य में जीत दर्ज करना चाहती है. एक दशक से तेलंगाना में काबिज केसीआर ने एक बार फिर वापसी के लिए अपने पुराने विधायकों पर ही विश्वास जताया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केसीआर पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निजामाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केसीआर के परिवार के हाथ में सबसे पैसे बनाने वाली मिनिस्ट्री है. सबसे ज्यादा पैसा जमीन, शराब और खनन से बनाया जाता है और केसीआर के परिवार के हाथ में ये तीनों मंत्रालय हैं. अगर आप भ्रष्ट नहीं होते तो आपके परिवार के हाथ में ये तीनों मंत्रालय नहीं होते. यह भी पढ़ें :Telangana Election 2023: अभिनेता से नेता बने बाबू मोहन को बड़ा झटका, बेटे ने जॉइन की BRS News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ तेलंगाना में 30 नवंबर को पड़ेंगे वोट आपको बता दें कि तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं और इस वक्त यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है. बीआरएस की तरफ से केसीआर मुख्यमंत्री हैं. केसीआर फिर वापसी के लिए अपनी जनकल्याण योजनाओं के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चुनाव की घोषणा से पहले जनता से कई बड़े वादे किए हैं. भाजपा की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है.


Topics:

---विज्ञापन---