TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘तेजस्वी के MY में मुस्लिम यादव, मेरे MY में महिलाएं-युवा’, चिराग पासवान ने आरजेडी को घेरा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी पार्टी को घेरा है। कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी उसी पुरानी MY (मुस्लिम-यादव) व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। मेरी MY व्यवस्था का मतलब है महिलाएं-युवा।

चिराग पासवान। फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया।

लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी पार्टी को घेरा है। कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी उसी पुरानी MY (मुस्लिम-यादव) व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। उनकी विचारधारा अलग है जो सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देती है। मेरी MY व्यवस्था का मतलब है महिलाएं-युवा। मैंने लोकसभा का चुनाव मात्र 5 सीटों पर लड़ा लेकिन उसमें अपनी समीकरण को बरकरार रखा। मेरे 4 युवा सांसद और 2 महिला सांसद हैं।

नीतीश कुमार 5 साल रहेंगे सीएम

बिहार सीएम पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार अगले पांच साल तक सत्ता में बने रहने के लिए पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं। बिहार अभी जिस स्थिति से गुजर रहा है, उसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है। वह वही हैं जिन्होंने राज्य को जंगल राज से बाहर निकाला है जहां यह अभी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘एक साथ आए चिराग पासवान और प्रशांत किशोर’, सांसद पप्पू यादव का बड़ा दावा

---विज्ञापन---

मेरे पास है समाधान

चिराग पासवान ने कहा कि मेरा विचार 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' के नारे के साथ बिहार का विकास करना है। मैंने इस पर व्यापक रूप से काम किया है। चिराग ने कहा कि बिहार की कोई भी बड़ी समस्या है, मेरे पास सभी समस्याओं का समाधान है। कैसे बिहार में उद्योग लगा सकते हैं, कैसे शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सकती है, किसानों की मदद, कैसे बाढ़ और सूखा से बिहार को निजात दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार में गठबंधन को लेकर चिराग पासवान और मांझी आमने-सामने, एक की नसीहत पर दूसरे का पलटवार


Topics:

---विज्ञापन---