---विज्ञापन---

गंदी बातें बोलने और पर्सनल फोटो लीक करने…स्वाति मालीवाल का बड़ा खुलासा

Swati Maliwal Case Latest Update: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट केस में नया खुलासा किया है। स्वाति ने ट्वीट शेयर करते हुए कई बड़े दावे किए हैं। स्वाति का कहना है कि बीते दिन उनकी बात एक नेता से हुई थी, जिन्होंने स्वाति को कई राज बताए हैं।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 22, 2024 12:22
Share :
Swati Maliwal Assault Case Accused Bibhav Kumar
Swati Maliwal Assault Case Accused Bibhav Kumar

Swati Maliwal case: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस घटना के आरोपी बिभव कुमार के साथ मुंबई रवाना हुई। तो अब स्वाति मालीवाल ने केस में नया खुलासा कर दिया है। स्वाति ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लंबा-चौड़ा ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े दावे किए हैं।

स्वाति का नया ट्वीट

---विज्ञापन---

स्वाति मालीवाल ने लिखा कि कल उनकी बात एक बड़े नेता से हुई, जिन्होंने स्वाति को बताया कि सभी के ऊपर दबाव है। स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलने और उनकी पर्सनल फोटोज लीक करने जैसे आदेश दिए गए हैं। स्वाति के अनुसार कुछ लोगों को केस से जुड़े काम थमाए गए हैं। मसलन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से लेकर स्वाति के खिलाफ ट्वीट करने और अमेरिकी वॉलंटियर्स से स्वाति के विरुद्ध सबूत जुटाने को कहा गया है। साथ ही फर्जी स्टिंग ऑपरेशन के भी निर्देश मिले हैं।

मैं अकेले लड़ूंगीं- स्वाति

स्वाति ने बिना नाम लिए लिखा कि तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो लेकिन मैं अकेले सभी का सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है। स्वाति के अनुसार उनके खिलाफ गलत बात फैलाने वालों से स्वाति की कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि आरोपी कोई शक्तिशाली आदमी है। स्वाति का कहना है कि बड़े से बड़ा नेता भी उस शख्स से डरता है और उसके खिलाफ कदम उठाने की किसी में हिम्मत नहीं है।

दिल्ली की महिला मंत्री पर साधा निशाना

स्वाति ने आगे कहा कि मैं किसी से मदद की उम्मीद नहीं कर रही हूं। मैंने अपने स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है और इंसाफ मिलने तक लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं अकेली हूं लेकिन हार नहीं मानूंगी।

जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को हिरासत में लिया है। इसी के साथ पुलिस ने बिभव के सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को FSL जांच के लिए भेजा है। जांच में पता चला है कि iPhone फॉर्मेट करने से पहले बिभव ने अपने फोन का डेटा मुंबई में किसी शख्स को ट्रांसफर किया था। ऐसे में पुलिस बिभव को लेकर मुंबई गई है। 18 मई को अदालत ने बिभव के 7 दिनों की रिमांड पर भेजा था, जिसके तहत बिभव कुमार 23 मई तक पुलिस की रिमांड में रहेगा।

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: May 22, 2024 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें