Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Surya Grahan 2024: भारत में हैं और देखना चाहते हैं सूर्य ग्रहण? यहां Live देखिए अद्भुत नजारे, वो भी बिना टेंशन

How To Watch Surya Grahan 2024 In India: पूर्ण सूर्य ग्रहण जैसी अद्भुत खगोलीय घटना आज होने जा रही है लेकिन भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा। अगर आप भी भारत में हैं और इस बात से मायूस हैं तो हम आपकी मायूसी दूर करने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानिए उन तरीकों के बारे में जिनके जरिए आप यहां भी ग्रहण के अद्भुत नजारे का आनंद ले सकेंगे और आपको अपनी आंखों की सुरक्षा की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी।

Representative Image (Pixabay)
Surya Grahan 2024 : अंतरिक्ष में होने वाली अद्भुत घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज यानी 8 अप्रैल का दिन बहुत खास है। आज इस साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) लगने जा रहा है। हालांकि, इस खास मौके का लुत्फ भारत में नहीं लिया जा सकेगा क्योंकि यहां से सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। इस रिपोर्ट में जानिए कि पूर्ण सूर्य ग्रहण क्या होता है, इसकी शुरुआत कब होगी, कब ग्रहण पूरा होगा और भारत में इसे कैसे देखा जा सकता है।

क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण, कहां दिखेगा?

पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा धरती और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है और पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है। उस वक्त पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है और ऐसा लगने लगता है मानो तड़के या देर शाम का वक्त हो। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार इस ग्रहण को अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको और उत्तरी अमेरिका के अन्य हिस्सों में देखा जा सकेगा। लेकिन, भारत में लोग सूर्य ग्रहण के रूप में होने वाली इस खगोलीय घटना के नजारे का आनंद नहीं ले पाएंगे।

कब लगेगा ग्रहण और कब होगी समाप्ति?

इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 9.12 बजे होगी। यही वजह है कि भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा। वहीं, यह ग्रहण 9 अप्रैल को मध्य रात्रि के बाद 2.22 बजे समाप्त होगा। यानी कि इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की रहेगी। बता दें कि जहां-जहां इसे देखा जा सकेगा वहां लोगों को सलाह दी गई है कि ग्रहण के समय सीधे सूर्य की ओर न देखें। इससे नुकसान हो सकता है। इसके लिए आंखों की सुरक्षा वाले चश्मे या टूल्स का इस्तेमाल करें।

भारत में ऐसे देखिए ग्रहण के Live नजारे

अगर आप भारत में हैं और सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं लेकिन इस बात से मायूस हैं कि देश में इसे देखा नहीं जा सकेगा तो चिंता मत करिए। ग्रहण को देखने का जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी खास बात यह है कि आपको इसके दुष्प्रभाव की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। दरअसल नासा और कुछ अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगी। नासा के अलावा 'टाइम एंड डेट' एजेंसी और 'यूनिवर्सिटी ऑफ मेन' भी इसे लाइव स्ट्रीम करेगी। https://plus.nasa.gov/scheduled-video/2024-total-solar-eclipse-through-the-eyes-of-nasa/?linkId=375515539


Topics:

---विज्ञापन---