---विज्ञापन---

प्रेमी के नाम का सिंदूर भर किशोरी ने किया सुसाइड, पुलिस ने 10 दिन पहले भेजा था आशिक को जेल

Sultanpur Suicide Case: सुल्तानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक किशोरी ने मांग में प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी आशीष को जेल में बंद कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: May 28, 2024 16:46
Share :
Sultanpur Suicide Case

Sultanpur Suicide Case: (मनोज पांडे) सुल्तानपुर में लंभुआ कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में किशोरी ने सुसाइड कर लिया। वो सप्ताह भर पूर्व प्रेमी को जेल भेजे जाने के बाद से डिप्रेशन में चल रही थी। उसने बीती रात प्रेमी के नाम का सिंदूर मांग में भरा और फिर दुपट्टे से फंदा बनाकर झूल गई। उन्नीस साल के आशीष को अपने घर से कुछ कदमों की दूरी पर रहने वाली अपनी ही जाति की एक किशोरी प्यार हो गया। डेढ़ साल पहले दोनों का अफेयर शुरू हुआ था।

प्रेमी संग भागी थी किशोरी

पहले दोनों छुप-छुपाकर मिलते थे। लेकिन प्यार परवान चढ़ा तो दोनों की आशिकी गांव में चर्चा का विषय बन गई। लड़की के परिवार ने आशीष के परिवार में शिकायत की पर बात नहीं बनी। इसके बाद कई बार पंचायत भी बैठी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पारिवारिक व सामाजिक दबाव बढ़ा तो 12-13 मई की रात में आशीष किशोरी को लेकर भाग गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर 14 मई को अपहरण की धारा के साथ लंभुआ कोतवाली में FIR हुई। पुलिस ने 18 मई को आशीष और उसके साथ किशोरी को रिश्तेदारी में ढूंढ निकाला।

सोमवार को कोर्ट में नहीं हो सका बयान

थाने से किशोरी को तो परिवार के पास भेज दिया गया। लेकिन आरोपी आशीष (19) को अपहरण के मामले में जेल भेज दिया गया। उधर प्रेमी के जेल भेजे जाने के बाद से किशोरी अवसाद में आ गई। सोमवार को लंभुआ कोतवाली पुलिस किशोरी को  बयान के लिए लेकर गई। बताया जा रहा है कि किसी कारण वश बयान दर्ज नहीं हो सका और मंगलवार को किशोरी को दोबारा बयान के लिए पुलिस ने कोर्ट ले जाने की बात कही थी। इस बीच सोमवार रात किशोरी खाना खाकर छत पर बने कमरे में गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया। देर रात 11:30 बजे उसने मांग में सिंदूर भरा और दुप्पटे से फंदा बनाकर उस पर झूल गई। घर वालों को जब पता चला तो पिता ने प्रधान को फोन पर सूचना दी। इसके बाद प्रधान व पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई 

लंभुआ कोतवाली से तीन किमी दूर एक गांव में हुए इस कांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम आदि बुलाकर साक्ष्य जमा किए और रात में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला डिप्रेशन में आकर सुसाइड का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पिछले साल हाईस्कूल में फेल होने के बाद किशोरी ने छोड़ दी थी पढ़ाई 

बता दें कि लड़की के पिता राजगीर मिस्त्री हैं। मृतका दो बहन और दो भाई हैं। वो घर में सबसे बड़ी थी। पिछले साल हाईस्कूल में फेल होने के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। सूत्रों की माने तो बीच में एक-दो बार आपस में सुलाह समझौता भी हुआ था, जब बात नहीं बनी तो बाद में परिजनों ने मुकदमा लिखवा दिया। वही आशीष के एक भाई और दो बहन हैं। वो घर में सबसे बड़ा है। आशीष के पिता भी राजगीर में मिस्त्री हैं।

First published on: May 28, 2024 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें