Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Fighter Jets crash: सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए, दो पायलट सुरक्षित, एक शहीद

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुरैना में सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। डिफेंस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना का एक सुखोई-30 MKI और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है। दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दोनों में से एक […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 28, 2023 14:21
Share :

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुरैना में सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। डिफेंस सूत्रों ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना का एक सुखोई-30 MKI और एक मिराज-2000 क्रैश हो गया है। दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। दोनों में से एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले और दूसरा राजस्थान के भरतपुर जिले में जा गिरा। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रशासन ने कहा कि हादसे में घायल हुए दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि भरतपुर के पींगोरा गांव में गिरे मिराज के पायलटों की मौत हो गई है।

रक्षा सूत्रों ने कहा, “एक सुखोई -30 और मिराज 2000 विमान मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।” IAF ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

और पढ़िए राजास्थान के भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, आगरा से भरी थी उड़ान

मुरैना एसपी ने कहा “दो जेट – मिराज और सुखोई- ने सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना के अनुसार एक विमान में 2 पायलट थे, जबकि दूसरे में एक था। 2 को सुरक्षित बचा लिया गया, तीसरे के शरीर के अंग मिले।

IAF ने अपने बयान में कहा, ”भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल 3 पायलटों में से एक की जान चली गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 28, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें