Sukhdev Singh Gogamedi daughter: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से देश सन्न है। बता दें कि दो शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने घर में घुसकर गोगामेड़ी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद उनकी बेटी ने समाचार एएनआई से बात की है।
गोगामेड़ी की बेटी ने बताया कि पिता ने हमेशा उनको अपने बेटे की तरह पाला। कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनकी बेटी हूं। दिवंगत पिता की बेटी का कहना है कि उनके पिता हमेशा यही कहते थे कि मैं तुम्हें अपना बेटा मानता हूं, जब मैं न रहूं तब तुम मेरी जगह संभालना और लोगों के लिए काम करना।
पिता की आखिरी ख्वाहिश पूरी करूंगी
गोगामेड़ी की बेटी ने कहा कि जैसे उनके पिता सर्व-समाज के लिए खड़े रहते थे, ठीक वैसे ही अब वह खुद और उनकी माता मदद के लिए खड़ी रहेंगी। बेटी का कहना है कि वह अपने पिता की ख्वाहिश पूरा करने के लिए राजनीति में कदम रखेंगी।