Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या के बाद छलका बेटी का दर्द, बताई क्या थी पिता की आखिरी ख्वाहिश?
Sukhdev Singh Gogamedi daughter: राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से देश सन्न है। बता दें कि दो शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ ने घर में घुसकर गोगामेड़ी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद उनकी बेटी ने समाचार एएनआई से बात की है।
बेटी का छलका दर्द
करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की बेटी ने कहा कि मेरे पिता की दो हत्यारों के द्वारा हत्या कर दी। पंजाब पुलिस ने मेरे पिता को सुरक्षा मुहैया करने की बात कही थी, लेकिन राज्य के द्वारा कोई सुरक्षा नहीं दी गई, जबकि मेरे पिता को पाकिस्तान से लगातार धमकियां मिल रही थीं।
यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर कैसे भाग गए शूटर? पढ़ें इस खास रिपोर्ट में
बेटे की तरह पाला
गोगामेड़ी की बेटी ने बताया कि पिता ने हमेशा उनको अपने बेटे की तरह पाला। कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैं उनकी बेटी हूं। दिवंगत पिता की बेटी का कहना है कि उनके पिता हमेशा यही कहते थे कि मैं तुम्हें अपना बेटा मानता हूं, जब मैं न रहूं तब तुम मेरी जगह संभालना और लोगों के लिए काम करना।
पिता की आखिरी ख्वाहिश पूरी करूंगी
गोगामेड़ी की बेटी ने कहा कि जैसे उनके पिता सर्व-समाज के लिए खड़े रहते थे, ठीक वैसे ही अब वह खुद और उनकी माता मदद के लिए खड़ी रहेंगी। बेटी का कहना है कि वह अपने पिता की ख्वाहिश पूरा करने के लिए राजनीति में कदम रखेंगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.