---विज्ञापन---

तिहाड़ में बंद ठग पर चढ़ा शाहरुख की ‘जवान’ का खुमार, ‘प्रेमिका’ को लव लेटर लिखकर बोला- तुम्हारे सपने पूरे कर रहा हूं

Sukesh Chandrashekhar Dance on SRK Movie ‘Jawan’ Song: तिहाड़ जेल में बंद करोड़ों की ठगी के आरोपी पर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के गाने का खुमार चढ़ा है। ठग ने जेल से अपनी प्रेमिका को लव लेटर भी लिखा है, जिसमें उसने दावा किया है कि वो जेल से ही अपनी प्रेमिका के सपने को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 4, 2023 08:04
Share :
Sukesh Chandrashekhar Dance on SRK 'Jawan' Song

Sukesh Chandrashekhar Dance on SRK Movie ‘Jawan’ Song: तिहाड़ जेल में बंद करोड़ों की ठगी के आरोपी पर शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ के गाने का खुमार चढ़ा है। ठग ने जेल से अपनी प्रेमिका को लव लेटर भी लिखा है, जिसमें उसने दावा किया है कि वो जेल से ही अपनी प्रेमिका के सपने को पूरा कर रहा है।

दरअसल, मामनला सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। उसने तिहाड़ जेल से अपनी कथित प्रेमिका बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लव लेटर लिखा है। लव लेटर में दावा किया है कि वो पालतू जानवरों जैसे कुत्तों, बिल्लियों और घोड़ों के लिए एक वर्ल्ड क्लास सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल बनवा रहा है।

---विज्ञापन---

कहा जा रहा है कि इस अस्पताल का निर्माण बेंगलुरु में किया जा रहा है, जो 25,000 वर्ग फुट में फैला है। इसके निर्माण में 25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सुकेश ने चिट्ठी में लिखा है कि जैकलीन का सपना था कि वो जानवरों के लिए कुछ करे, अब इस सपने को वो खुद जेल से पूरा कर रहा है।

लिखा- मेरी बेबी डॉल, अस्पताल आपके पशु प्रेम का एहसास कराएगा

लव लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि मेरी बेबी डॉल, ये अस्पताल जानवरों के प्रति आपके प्यार का एहसास होगा। जैसा कि आपने कल्पना की थी, ये पूरे एशिया में अपनी तरह का एक अस्पताल होगा। मेरी टीम ने सब कुछ इकट्ठा कर लिया है और निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ये अस्पताल आपके जन्मदिन यानी 11 सितंबर, 2024 को शुरू हो जाएगा।

---विज्ञापन---

सुकेश ने लिखा कि उसने साउथ इंडिया के टॉप फर्म और संयुक्त अरब अमीरात में एक अन्य कंपनी को निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। अस्पताल की थीम सफेद और गुलाबी होगी। अस्पताल में लगने वाले सभी इक्विपमेंट जर्मनी से मंगवाए जा रहे हैं। उसने चिट्ठी में लिखा कि हमारे पास देश के बेहतरीन पशुचिकित्सक होंगे और सभी उपचार, सर्जरी मुफ़्त प्रदान की जाएंगी। मुझे उम्मीद है कि ये आपके चेहरे पर एक सुंदर मुस्कान लाएगा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 04, 2023 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें